स्कूल में डकैती: दंपती को बनाया चार घंटे तक बंधक फिर की लूटपाट
आगरा (ब्यूरो)। घटना बुधवार रात 12 बजे की है। नरायच के रहने वाले जय ङ्क्षसह कुशवाह जोसेफ वल्र्ड स्कूल के संचालक हैं। स्कूल की दूसरी यूनिट ताजगंज के देवरी रोड स्थित पट्टी पचगईं में हैं। यहां स्कूल परिसर में बने आवासीय हिस्से में जय ङ्क्षसह की बहन रजनी और जीजा नवीन अपनी सात साल की बेटी के साथ रहते हैं। जय ङ्क्षसह ने बताया रात 12 बजे 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल में धावा बोल दिया।
स्कूल से लगी सड़क की ओर से सीढ़ी लगाकर बदमाश अंदर आए। इनर्वटर की बैटरियां खोलने लगे। कार्यालय का ताला तोड़कर वहां रखे 70 हजार रुपए लूट लिए। लूटपाट के दौरान रजनी और नवीन की आंख खुल गई। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो दोनों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। दोनों के हाथ-पैर बांध तीन बदमाश उनकी निगरानी में लग गए। बदमाशों ने रजनी और नवीन को धमकी दी कि उनकी सात साल की बेटी चंगुल में है। उसे अपने साथ ले जा रहे हैं। इसके बाद दंपती ने बदमाशों का विरोध नहीं किया। वह सुबह चार बजे तक बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे।
स्कूल क्लोसेज के भी ताले तोड़ डाले
बदमाशों ने स्कूल के कार्यालय और सभी कक्षाओं के ताले तोड़ दिए। कार्यालय में रखे 70 हजार रुपए लूटने के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर और हार्ड डिस्क अपने कब्जे में कर ली। वहां लगी बैटरियां, टीवी, लैपटॉप आदि लूट ले गए। दंपती के हाथ-पैर बांध कमरे में छोड़ गए। बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने किसी तरह बंधन मुक्त हुए, बेटी को दूसरे कमरे में पाया। फोन करके घटना की जानकारी जय ङ्क्षसह को दी। डकैती की जानकारी होने पर एसीपी अर्चना ङ्क्षसह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बदमाश बोला कि अगर चिल्लाओगे तो गोली मार दूंगा
पीडि़त परिजनों ने बताया कि स्कूल का गेट बंद था लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि स्कूल के पीछे बाउंड्री से सीढ़ी लगाकर करीब 10 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर अंदर कूद आए हैं। सबसे पहले उन लोगों ने हमें घेरा और फिर चारपाई से हाथ पैरों को बांध दिया। इसके बाद सात सालच्की बच्ची को कब्जे में लेकर मेरे सिर पर तमंचे को तान दिया। इसके बाद बोलने लगा कि अगर तुम में से कोईच्भी चिल्लाया तो यकीन मानो अगर चिल्लाओगे तो मैं गोली मार दूंगा। इसके बाद भी उनका पेट न भर सका बदमाशों ने मेरे में मुंह में कपड़ा ठूंसकर मुंह को बांध दिया और तो और सभी ने लोहे की रॉड से मेरे पैर पर हमला भी किया।
स्कूल संचालक रजनी के पति नवीन ने बताया कि इसके बाद तमंचा को मेरे सिर से ही सटाकर एक बदमाश मेरे ही पास बैठ गया। बाकी के बदमाश ऊपर चले गए। वहां मेरी पत्नी और 6 साल की बेटी थी। बदमाशों ने पत्नी के भी हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने 4 घंटे तक यहां लूटपाट की। फिर बदमाशों ने मुझसे स्कूल वैन की चाबी मांगी। न देनेच्पर बच्ची को उठाकर ले जाने की धमकी दी। डर की वजह से मैंने वैन की चाबी उनको दे दी। फिर बदमाशों ने स्कूल वैन में सारा सामान भरा। यहां तक बदमाशों ने कोई सबूत न छूटे इसलिए जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर भी हथिया ली। बदमाशों के जाने के बाद बेटी ने मेरे हाथ-पैर खोले।
पुलिस को बाद में दी सूचना
पीडि़त नवीन ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद हमने जैसे-च्ैसे बच्ची की हेल्प से हाथ-पैर खोले और इसके बाद घरवालों को इस बारे में बताया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घायल नवीन का मेडिकल कराया गया है। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- देवेंद्र शंकर पांडे, थाना प्रभारी, ताजगंज