बारिश की आड़ में शमसाबाद रोड पर शनिवार रात बदमाश बड़ी वारदात करने पहुंचे. इंडिया वन कंपनी का एटीएम फर्श से उखाड़कर उसका डिस्प्ले और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. इसके बाद एटीएम को उठाकर ले जाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके. एटीएम में 16 लाख रुपए थे जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. लेकिन पहली बार नहीं है जब एटीएम को निशाना बनाया गया. कई बार एटीएम पर घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रविवार को शहर के मुख्य एटीएम का रियल्टी चेक किया जिसमें अधिकतर पर सुरक्षा गार्ड नदारद मिले.

AGRA शमसाबाद रोड पर श्यामो मोड़ स्थित हरि ङ्क्षसह मार्केट में इंडिया वन कंपनी का एटीएम लगा है। इस एटीएम पर रात में गार्ड की व्यवस्था नहीं है। बदमाशों ने शनिवार रात को इसी एटीएम को निशाना बनाया। घटना रात एक बजे के बाद की है। बारिश हो रही थी। मार्केट के बाहर आम दिनों में लोग चारपाई डालकर सोते हैं। बारिश के कारण सभी घरों में थे। सुबह एक ग्राहक एटीएम पर कैश निकालने आया था। एटीएम को जमीन पर गिरा देख वह घबरा गया। उसने पुलिस को सूचना दी। सीओ सदर अर्चना ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम को बुलाया गया। एटीएम केबिन में लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था। एटीएम का डिस्प्ले भी टूटा मिला। एक कैमरा एटीएम के अंदर लगा है। वह सुरक्षित बताया गया है। कंपनी के इंजीनियर मौके पर आए। सीओ सदर अर्चना ङ्क्षसह ने बताया कि एटीएम में 16 लाख रुपए थे। बदमाशों की संख्या कितनी थी? वारदात कितने बजे की है? यह सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। रात को बारिश हो रही थी। लाइट चली गई थी। इस कारण आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। बदमाशों ने एटीएम ही ले जाने का प्रयास किया है।

एटीएम के बाहर नहीं सुरक्षागार्ड
थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित केके नगर से बाईंपुर रोड पर आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम है। एटीएम के भीतर कोई भी सुरक्षागार्ड मौजूद नहीं था। कोई भी व्यक्ति बिना किसी कार्य के एटीएम से बाहर और अंदर जा सकता था। इस दौरान मार्केट में ठेल लगाने वाले युवा भी आसपास बिना किसी कार्य के नजर आए।

मदिया कटरा में खराब मिला एटीएम
हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मदिया कटरा स्थित एटीएम का मेन गेट खुला मिला। आसपास के लोगों का आवागमन जारी था। एटीएम के बाहर संदिग्ध नजर आए। एटीएम के बाहर कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।

यहां किसी भी एटीएम में नहीं गार्ड
शहर के सिकंदरा चौराहे पर अलग-अलग बैंक के तीन एटीएम हैं, जिसमें से किसी भी बैंक के एटीएम के सामने कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। इन एटीएम पर पूर्व में भी छेड़छाड़ हो चुकी है। हालांकि इन एटीएम पर सिकंदरा पुलिस द्वारा गश्त की जाती है, लेकिन सुरक्षागार्ड नहीं होने से चोरी की संभावना बनी रहती है।

ताजगंज क्षेत्र में श्यामो मोड़ के पास एक एटीएम है। जिसे चोरों ने उखाडऩे का प्रयास किया था, सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। इनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive