भगवान टॉकीज श्री टॉकीज वाटरवक्र्स चौराहे से अब आप रोडवेज बस न पकड़ सकेंगे और न उतर सकेंगे. बस में सफर के लिए पैसेंजर को बस स्टेशन ही पहुंचना होगा. इससे जहां शहर की सड़कों पर जाम से छुटकारा मिलेगा वहीं पैसेंजर्स का सफर भी सुरक्षित होगा. शुक्रवार को रोडवेज अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दिए.

आगरा(ब्यूरो)। हाईवे समेत शहर में रोडवेज बस के कई अवैध स्टॉपेज हैं। जिनमें श्री टॉकीज, भगवान टॉकीज चौराहा, वाटरवक्र्स चौराहा प्रमुख हैं। यहां रोज सैकड़ों की संख्या में रोडवेज बस का ठहराव होता है। हजारों की संख्या में पैसेंजर्स यहां से सफर करने के लिए बस पकडऩे के साथ उतरते भी हैं। हाईवे पर जाम की स्थिति रहती है। इससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है। कई बार अभियान चलाया गया। लेकिन इन अवैध स्टॉपेज को दूर नहीं किया जा सका। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में रोडवेज बसों के अवैध स्टॉपेज के चलते जाम का मुद्दा उठा। इस पर निर्देश दिए गए कि रोडवेज बसें सिर्फ बस स्टेशन पर ही रुकेंगी। जिस किसी को भी बस से सफर करना होगा, वह आईएसबीटी, बिजलीघर समेत शहर के विभिन्न बस स्टेशन से बस पकड़ेगा।

अब बस स्टेशन पर पहुंचना होगा
रोडवेज विभाग के आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि बस में सफर करने के लिए पैसेंजर्स को अब बस स्टेशन पहुंचना होगा। रोडवेज की बस किसी भी अवैध स्टॉपेज अब नहीं रुकेंगी। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा जो भी ड्राइवर-कंडक्टर इसका उल्लंघन करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्र्रवाई की जाएगी। पैसेंजर्स से भी अपील है कि वह बस पकडऩे के लिए आईएसबीटी, बिजलीघर, ईदगाह पहुंचें।

दो टीम की गई तैनात
रोडवेज विभाग की ओर से अवैध बस स्टॉपेज को रोकने के लिए टीम की भी तैनाती कर दी गई है। यहां दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये टीम रोडवेज बसों पर नजर रखेगी।

फैसले का क्या होगा असर
- शहर में अवैध बस स्टॉपेज पर अंकुश लगेगा। बसें सड़कों को घेरे खड़ी रहती हैं।
- जाम से छुटकारा मिलेगा। बसों से होने वाले हादसे की आशंका को दूर किया जा सकेगा।
- पैसेंजर्स की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। अभी अवैध बस स्टॉपेज पर जान जोखिम में हाईवे क्रॉस करते हैं पैसेंजर्स।
- डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई आसान होगी। अभी रोडवेज बस की आड़ में अवैध बस स्टापेज का डग्गामार वाहन फायदा उठाते हैं।


568 कुल बसें आगरा रीजन में
121 अनुबंधित बसों की संख्या
6 डिपो हैं आगरा रीजन में

डिपो
ईदगाह
फोर्ट
ताज
फाउंड्रीनगर
बाह

डग्गामार पर भी कार्रवाई की जरूरत
रोडवेज बस को लेकर निर्देश जारी हो गए हैं। लेकिन इसका फायदा डग्गामार वाहनों को न पहुंचे इसका भी ध्यान रखना होगा। अवैध बस स्टॉपेज पर डग्गामार वाहनों का भी जमावड़ा रहता है। ऐसे में इन वाहनों पर भी कार्रवाई जरूरी है। रोडवेज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भगवान टॉकीज पुल के नीचे से होकर रोडवेज की बस गुजरती थीं। लेकिन इस पर रोक लग गई। रोडवेज की बसें पुल के ऊपर से होकर जाने लगीं। भगवान टॉकीज चौराहे पर डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा रहा। अब भी मथुरा-दिल्ली की ओर बड़ी संख्या में डग्गामार वाहनों का भगवान टॉकीज चौराहे पर जमावड़ा रहता है। इससे रोडवेज विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। अगर अवैध बस स्टॉपेज पर डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो रोडवेज को राजस्व का मोटा नुकसान हो सकता है।

जब भी मथुरा जाना होता है तो भगवान टॉकीज चौराहे पर डग्गेमार वाहन ही मिलता है। रोडवेज की बस पकडऩे के लिए आईएसबीटी जाना पड़ता है। जबकि मुझे सवारी वाहन चौराहे से ही मिल जाता है।
पवन


अवैध बस स्टॉपेज तो पूरी तरह से बंद होने चाहिए। रोडवेज हो या फिर डग्गेमार वाहन, हाईवे पर किसी वाहन को खड़े होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
गोविंद


नियमों का सख्ती से पालन हो। अगर डग्गेमार वाहन अवैध बस स्टॉपेज पर मिलेंगे तो कोई पैसेंजर्स बस स्टेशन क्यों जाएगा। इस ओर भी विभाग को ध्यान देना चाहिए।
किशन


अबुल उल्लाह की दरगाह या श्री टॉकीज के सामने, वाटरवक्र्स चौराहा समेत अब किसी भी अवैध स्टॉप पर रोडवेज की बस नहीं रुकेगी। पैसेंजर्स से अपील है कि वह बस स्टेशन से बस में चढ़ें। नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज

Posted By: Inextlive