होली पर सुहाने सफर को रोडवेज तैयार, फटाफट मिलेगी बस
आगरा(ब्यूरो)। होली के त्योहार पर रोडवेज पैसेंजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए तीन मार्च से 12 मार्च तक एक्शन मोड पर कार्य करेगा। बाहरी बस स्टैंड जयपुर बस स्टेशन, सराय काले खां बस स्टेशन, परीचौक नोएडा, आनंद विहार बस स्टेशन, टूंडला ओवरब्रिज के साथ शहर में भगवान टॉकीज-श्री टॉकीज आदि स्पॉट पर भी रोडवेज स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जिससे उन्हें यूपी रोडवेज की बसों में सफर करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। आवश्यकता के अनुसार बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
स्टाफ की छुट्टी कैंसिलरोडवेज स्टाफ की छुट्टी 12 मार्च तक कैंसिल कर दी गई हैं। इस दौरान अनुबंधित बसों का संचालन अनिवार्य रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। बसों का संचालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। भाईदूज के लिए विशेष तैयारी
9 मार्च को भाईदूज पर बहनों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। भिंड, बाह, पिनाहट, एटा, अलीगढ़, जगनेर, तांतपुर, फिरोजाबाद, फतेहपुर सीकरी, धौलपुर, मथुरा आदि स्थानों के लिए बसों का प्रमुखता से संचालन किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर बाहरी रूटों से बसों का संचालन शहर के अंदरूनी रूटों पर किया जाएगा।
- 521 बसों का संचालन होगा आगरा रीजन में
9 मार्च
भिंड, बाह, पिनाहट, एटा, अलीगढ़, जगनेर, तांतपुर, फिरोजाबाद, फतेहपुर सीकरी, धौलपुर, मथुरा
त्योहार पर हमेशा बस के लिए मारामारी रहती है। इस बार देखना होगा कि रोडवेज ने किस तरह व्यवस्था की है।
शिवम शाक्य बसों के फेरे बढ़ाने के बजाय रोडवेज को अतिरिक्त बसें लगानी चाहिए। जिससे बस स्टेशन पर बसों के लिए परेशानी न हो।
धीरज
आसपास के अन्य प्रांतों से आगरा के लिए बसें नहीं मिलती हैं। वहां पर भी रोडवेज को ध्यान देना चाहिए। स्टाफ की तैनाती करनी चाहिए।
लक्ष्मीकांत
त्योहार पर पैसेंजर्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। बसों के फेरे बढ़ाने के साथ अधिकारियों व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज