आगरा फिरोजाबाद स्थानीय निकाय एमएलसी पद के लिए भाजपा के विजय शिवहरे समेत दो प्रत्याशियों ने कलक्ट्रेट में नामाकंन पत्र दाखिल किए. इसमें भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे जुलूस के रुप में समर्थकों के साथ नामाकंन को पहुंचे. इस दौरान सिटी की लाइफ लाइन एमजी रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम के चलते ट्रैफिक रेंगता रहा. इस दौरान कलक्ट्रेट चौराहे से ट्रैफिक को तहसील रोड की ओर डायवर्ट किया.


आगरा। बुलडोजर पर बैठकर पहुंचे समर्थक। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में समर्थक बुलडोजर में सवार होकर पहुंचे। इस दौरान विजय शिवहरे को फूल-मालाओं से लादकर कंधे पर बैठाकर नामाकंन को पहुंचे।

अचानक किया रुट डायवर्ट
जुलूस की जानकारी न होने के कारण जाम में लोग पसीने से तर बतर हो गए। डेढ़ घंटे तक शहर की लाइफ लाइन पर समर्थकों का हुजूम उमड़ता रहा।

तीन सेट में किया नामाकंन
विजय शिवहरे ने दोपहर एक बजे तीन सेट में नामाकंन किया। इसके अलावा Ÿगिरजेश चौहान ने निर्दलीय के रुप में 2 सेट में नामांकन किया। इस प्रकार 6 प्रत्याशियों ने अलग-अलग 13 सेट में नामाकंन दाखिल किया। विमल कुमार ने निर्दलीय के रुप में दो सेट में और अम्बेडकरी हसनूराम ने निर्दलीय के रुप में तीन सेट में और दिलीप यादव ने सपा से दो सेट में नामाकंन दाखिल किया।

22 को होगी जांच
22 मार्च को जांच होगी। 24 को नाम वापसी के पास 9 अप्रैल को मतदान होगा। 12 को मतगणना करने के बाद 16 अप्रैल तक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा

फैक्ट फाइल
16 अप्रैल को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कुल मतदेय स्थल- 16
- कुल वोटर 2323
- पुरुष वोटर- 1421
-महिला वोटर-902

Posted By: Inextlive