प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद आगरा की सड़कों को अभी तक गड्ढामुक्त नहीं किया जा सका है. शहर में कई स्थानों पर रोड के गड्ढे सुरसा की तरह मुंह फैलाए हादसों का इंतजार कर रहे हैं. नहीं पैचिंग वर्क पूरा हो सका है. आगरा मंडल में अभी तक 44 फीसदी कार्य ही हो सका है. अब 16 दिन शेष रह गए हैं.

आगरा। 56 फीसदी काम अधूरा पड़ा है। इस बारे मेें प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की समीक्षा मीटिंग मेें अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

16 दिनों में पूरा करना होगा 56 फीसदी काम
आगरा मंडल में 16 दिनों मेें 56 फीसदी काम पूरा करना होगा। बता दें के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर 2022 तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा मीटिंग में पाया गया कि अभी तक मंडल में मात्र 44 फीसदी ही काम हो सका है।

इन स्थानों पर हैं सड़क खराब
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट टीम ने शनिवार को कई स्थानों पर सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान जानलेवा गड्ढे तो मिले। इसके अलावा जर्जर सड़क भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सिकंदरा -बोदला रोड पर जानलेवा गड्ढे है। अगर थोड़ी सी असावधानी हुई तो हादसा तय है। लोगों का कहना था, कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क को खोदा गया था। इसके बाद न तो पैचिंग वर्क हुआ। न ही गड्ढे को भरा गया। यहां रोड धंसने से गहरा गड्ढा हो गया। लोग कई बार इसमें गिरकर चुटैल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर रोड पर पैच वर्क किया गया। इस रोड के गड्ढे भरे गए हैं, लेकिन बिडम्बना इस बात की है, कि दूसरे दिन से गिट्टियां उखडऩे लगीं हैं।

मौत का गड्ढा
गुरुद्वारा से कैलाशपुरी रोड पर पाइपलाइन बिछाने को बीच सड़क पर खोदाई की गई। लाइन बिछाने के बाद न तो सड़क को बनाया गया। न ही गड्ढे को भरा गया। मौत के गहरे गड्ढे में गंदा पानी भरा हुआ है। ना तो इसकी बेरिकेडिंग की गई है। न ही इसको भरा गया है। यहां कभी-भी हादसा हो सकता है।

सड़क बनी दलदल
अवधपुरी रोड पर सड़क ने गड्ढे के साथ दलदल का रुप अख्तियार कर लिया है। इसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमपुरी रोड पर नुकीली गिटिट्यां दर्द बढ़ा रही हैं। इसके चलते हादसे हो जाते हैं। वहीं अवधपुरी रोड पर आगे बढऩे पर रोड धंस चुकी हैं। इसके चलते लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। इसके अलावा ग्वालियर रोड पर रोहता नला पदमा के पास रोड में गड्ढों के साथ पानी भरा हुआ है।

मंत्री सचिव करेंगे भौतिक सत्यापन
सड़कों के कितने गड्ढे भरे गए। कितना मरम्मत का काम हुआ है। इसकी जांच मंत्री और सचिव करेंगे। कार्य की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे। इसके अलावा शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं 5 से 10 नवंबर के बीच में मुख्यालय स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर भौतिक सत्यापन कराया जाए। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एसके अग्रवाल ने बताया कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने व मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि ज्यादातर रोड़ के पैचिंग वर्क हो गया है। इसकी रिपोर्ट भी ली जा रही है।

फैक्ट फिगर
-1693 कुल रोड की संख्या
- 4215.606 किमी। कुल लम्बाई
- 670.646 किमी। गड्ढा मुक्त किए जाने वाली रोड
- 175.310 किमी। सड़कों का नवीनीकरण
- 846.156 किमी कुल

अभी तक हुआ कार्य
-114.520 किमी। सड़क गड्ढा मुक्त की गई
- 59.640 किमी। सड़क का नवीनीकरण हुआ

शासन से प्राप्त बजट
-2583.73 लाख

सड़कों की स्थिति पर एक नजर

विभाग कुल रोड
पीडब्ल्यूडी 4215.606 किमी।
मंडी समिति 134.56 किमी।
नगर निगम 116.05 किमी।
एडीए 6.21 किमी।
प्रधानमंत्री 22 किमी।
सिंचाई विभाग 58.22 किमी।

इन स्थानों पर खराब हो चुकी हैं सड़कें
- ग्वालियर रोड रोहता के पास
- ग्वालियर हाईवे कनेक्ट रोड
- भगवान टॉकीज सर्विस रोड
- सुल्तान गंज की पुलिया के पास
- लायर्स कॉलोनी
- बोदला चौराहे से लोहामंडी मार्ग
- सिरौली मोड
- सदर से आगरा कैंट की रोड
- सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क


अभी शहर मेें सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त भी नहीं हो सकीं हैं। वहीं दूसरी ओर रोड की खोदाई बंद नहीं की जा रही है। एक तरफ सड़कों मरम्मत की जा रही है। ये सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है।
राहुल शर्मा


जो रोड की खोदाई कर रहे हैं। उनको कोई रोकने वाला नहीं है। अंधाधुंध सड़कें खोदी जा रही हैं। अभी शहर के तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां रोड के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं।
विकास शर्मा




Posted By: Inextlive