आगरा. ब्यूरो सगे संबंधी की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे बाइक सवार मां बेटी और बेटे को बुधवार सुबह डौकी में फतेहाबाद मार्ग पर रौंद दिया. दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास करते चालक को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर दौड़ पड़े. पुलिस ने हादसे से आक्रोशित हंगामा करते लोगों को समझाकर शांत कराया.


कैंटर ने तीनों को रौंद दिया


घटना बुधवार सुबह 11:15 बजे की है। खंदारी स्थित आजाद नगर के आशीष के बाबा रामरतन की बुधवार को तेरहवीं थीं। वह मां कलावती और बहन अंजली को बाइक पर लेकर अपने पैतृक गांव कनारी (पिनाहट) जा रहे थे। डौकी के नगला देवहंस में फतेहाबाद की ओर से आते तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक समेत तीनों को रौंद दिया। राहगीरों की मदद से पुलिस कलावती, अंजली और आशीष को फतेहाबाद सीएचसी पर लेकर गई। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत की जानकारी पिनाहट और खंदारी में परिजन को मिली तो वह मौके पर दौड़ पडे। इधर, दुर्घटना के बाद चालक कैंटर लेकर चला गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने आगे घेराबंदी करके पकड़ा। चालक का नाम धर्मवीर है। वह फतेहाबाद के गांव मुरावल का रहने वाला था। इंस्पेक्टर डौकी जय नारायण ङ्क्षसह ने बताया चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक दिन पहले ही खत्म हुई फिटनेस


पुलिस के अनुसार, कैंटर गाड़ी की फिटनेस अवधि पांच अगस्त 2024 को खत्म हो गई थी। गाड़ी का पंजीकरण पूठपुरा डौकी के रामलाल के नाम पर है। चालक धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि वह कैंटर के फिटनेस के नवीनीकरण को आरटीओ कार्यालय जा रहा था।

Posted By: Inextlive