शहर में सेक्स रैकेट चलाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कभी स्पा सेंटर में मसाज तो कभी होटल में ऑन डिमांड लड़कियों को परोसा जाता था इस बार जगदीशपुरा स्थित एक हॉस्पिटल के ऊपर सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. इसमें पुलिस ने बीयर की कैन दवाएं और कई आपत्तिजनक सामान समेत 3 मेल और पांच फीमेल को हिरासत में लिया है.


आगरा(ब्यूरो)। घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की है। यहां एक हॉस्पिटल के ऊपर मंजिल पर देह व्यापार चल रहा था। एक सूचना पर एसीपी मयंक तिवारी ने फोर्स के साथ छापा डाला। फ्लैट से 5 युवतियां और तीन युवक हिरासत में लिए गए। इनमें से एक मकान मालिक है। मौके से 13200 रुपए और 10 मोबाइल बरामद किए हंै। मोबाइल फोन में दर्जनों युवतियों के फोटो मिले हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

ऊपरी मंजिल पर चल रहा था सेक्स रैकेट
हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर बने फ़्लैट में चार से 5 युवतियां हर समय मौजूद रहती थीं। बाकी डिमांड के बाद बुलाई जाती थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिचपुरी रोड पर एक हॉस्पिटल के ऊपर के फ्लैट में देह व्यापार होता है। पूर्व में भी इस संबंध में कई कंप्लेन मिली थीं, आज स्थिति को देखकर कार्रवाई की गई है।

मिली बीयर की कैन, शक्तिवर्धक दवाएं
थाना जगदीशपुरा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। फ्लैट में 5 युवतियां और तीन युवक मौजूद थे। पुलिस को फ्लैट से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। जिसमें बीयर के कैन, शक्तिवर्धक टैबलेट्स, दस मोबाइल, शराब की बोतलें, यूज्ड-अनयूज्ड पैकेट्स मिले हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने लेकर आई है। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

वाट्सएप के जरिए करते थे डीलिंग
सेक्स रैकेट का धंधा वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए संचालित हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। उनमें से एक युवक कस्टमर बनकर फ़्लैट में पहुंचा। उसे कांउटर पर एक रिसेप्शनिस्ट मिली। उसने अपने मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाई। 1500 रुपए में डील हुई। अंदर से जैसे ही युवक कॉलगर्ल लेकर पहुंचा। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। अंदर तलाशी के दौरान कुछ युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं।

दो महीने से चल रहा था सेक्स रैकेट का अड्डा
पुलिस ने मौके से युवतियों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है। संचालक का नाम अमर सिंह है। जो नेवी से रिटायर्ड हैं। वे पिछले करीब दो महीने से यहां सेक्स रैकेट का अड्डा संचालित कर रहा था। पकड़ी गई पांच युवतियों के अलावा दो ग्राहक मनोज और सतीश भी अरेस्ट किए गए हैं। फ़्लैट में आने वाले ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की तस्वीरें दिखाई जाती थी।

आगरा में पकड़े गए सेक्स रैकेट
7 अगस्त, 2022
-थाना ताजगंज क्षेत्र में पुलिस ने 11 युवतियों को किया था देहव्यापार में अरेस्ट

4 नवंबर, 2023
-सिकंदरा चौराहा स्थित गेस्ट हाउस से तीन युवतियों को किया था अरेस्ट, दो युवक हिरासत में

7 फरवरी, 2023
-ताजगंज के बसई स्थित गेस्ट हाउस से सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, देह व्यापार में शामिल तीन युवतियों समेत छह किए थे अरेस्ट

जनवरी, 2024
- ताजगंज स्थित एक होटल में पकड़ा सेक्स रैकेट, चार लड़कियों को किया था अरेस्ट


इस फ्लैट में देह व्यापार का धंधा डेढ़ महीने से संचालित हो रहा है। जो मोबाइल मिले हैं, उनसे नेटवर्क की जानकारी की जाएगी। कितने लोग इस रैकेट से जुड़े हैं और महिलाएं ऑन डिमांड आती थी या नहीं। इन सवालों की जांच की जाएगी। पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है.
- मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी

Posted By: Inextlive