सफाईमित्रों के लिए शुरू हुआ रिसोर्स सेंटर
आगरा (ब्यूरो)। वैकमेट फाउंडेशन आगरा ने संकल्पित विकल्प प्रोग्राम के अन्तर्गत शास्त्रीपुरम में एंपावर फाउंडेशन के साथ मिलकर विकल्प रिसोर्स सेंटर शुरू किया है। शनिवार को चीफ गेस्ट वैकमेट इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर आगरा की साफ सफाई व पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उन्होंने बताया कि विकल्प प्रोग्राम शहर में 5000 पौधे लगाए जाएंगे। इसके माध्यम शहरवासियों को घर-घर जाकर कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। उन्हें कचरे के रखरखाव व जीरो वेस्ट सोसाइटीज के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस सेंटर पर सफाई मित्रों को वित्तीय साक्षरता दी जाएगी। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में आगरा नगर निगम से मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक अधिकारी राजीव बालियान, स्वच्छ भारत मिशन प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय, वैकमेट फाउंडेशन के कंपनी सेक्रेटरी अंबरीश द्विवेदी, शिवप्रसाद पांडेय, अंकित जैन व एंपावर फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट पूजा गिल, डिप्टी जनरल मैनेजर प्रयास परमार, विशाल सिंह सिसोदिया, कौशलेंद्र सिकरवार, विवेक शर्मा, विपिन राघव, दीपेश बघेल, रिशि तोमर, कादिर खान, सुरेंद्र, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।