रिश्तों की डोर, गलतफहमी से हो रही कमजोर
आठ परिवारों में कराया समझौता
नीलम राणा, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी ने बताया कि काउंसलिंग के बाद आठ जोड़ों में समझौता कराया गया। रविवार को काउंसलिंग के लिए 85 जोड़े बुलाए गए थे, जिसमें 23 ने उपस्थिति दर्ज कराई। आठ में समझौता कराया गया, वहीं चार मामलों में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। काउंसलर की अगुवाई में महिला आरक्षी ने काउंसिलिग की। परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसिलिग के बाद पति-पत्नी जोड़ों ने एक साथ रहने की हामी भरी थी। केंद्र से ही इनकी विदाई कराई गई। वहीं जोड़ों ने साथ रहने ही हामी भरी।
अनुपस्थित जोडों को दी डेट
परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी नीलम राणा ने बताया कि पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र पर प्रत्येक रविवार को आपसी विवाद की वजह से अलग रहने वाले पति-पत्नी की काउंसिलिग की जाती है। विवाद की वजह जानी जाती है और उन्हें एक साथ रहने को राजी किया जाता है। काउंसिलिग के बाद कई जोड़े साथ रहने की हामी भी भरते हैं। अनुपस्थित रहने वाले जोड़ों को आगे की डेट दी गई है, जिससे वे अपना पक्ष रख सकते हैं।
परिवार परामर्श केन्द्र पर एक नजर
काउंसलिंग को बुलाए गए जोड़े
-85 जोड़े
काउंसलिंग के लिए उपस्थित रहे दोनों पक्ष
-23 जोड़े
काउंसलिंग के बाद की गई विदाई
-08
शिकायत के बाद कराई गई एफआईआर
-04
35 -काउंसलिंग के लिए पहुंचे दोनों ओर से जोड़े
26