रियलिटी चैक: कृपया ध्यान दें.... यह सर्विस रोड है पार्किंग नहीं
आगरा(ब्यूरो)। 12.00 बजे। सब्जी मंडी, सिकंदरा
सब्जी मंडी और सिकंदरा के बीच जाम
सिकंदरा हाईवे स्थित सब्जी मंडी पर सर्विस रोड नहीं है, इस वजह सब्जी मंडी में आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। इसका रीजन मंडी में मौजूद ठेकेदार मास्टर रफीक अहमद ने बताया कि मंडी में अगर वाहन प्रवेश करता है तो उसको इसकी पर्ची कटानी पड़ती है, इससे वाहन चालक फ्लाईओवर के नीेच या फिर रोड किनारे ही अपने वाहनों को खड़ा रखते हैं। वहीं सिकंदरा चौराहे के आसपास चौपहिया और दोपहिया वाहन खड़े नजर आए।
12.30 बजे गुरुद्वारा, सर्विस रोड
गुरुद्वारे सर्विस रोड पर खड़े वाहन
नेशनल हाईवे स्थित गुरुद्वारा सर्विस रोड पर अक्सर वाहन खड़े रहते हैं, ऊधर रोड की दूसरी ओर भी वाहन खड़े नजर आए, ऐसे में मुख्य रोड पर जाम देखा गया, इस पर वाहन चालकों ने सर्विस रोड से जाने की कोशिश की, लेकिन वहां पहले से खड़े वाहन ट्रैफिक के लिए समस्या बन गए। इस दौरान चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस मुख्य रोड पर फंसे वाहनों को हटाने में व्यस्त देखी गई।
01.10 बजे, आईएसबीटी
हाईवे आईएसबीटी पर रोड ब्लॉक
आईएसबीटी सर्विस रोड पर अक्सर जाम के हालात रहते हैं, मंगलवार को सर्विस रोड के साथ मेन रोड भी ब्लॉक नजर आया, ऐसे में हाईवे से तेज स्पीड के साथ गुजरने वाले वाहन एक ही लाइन में धीमी गति से निकलते देखे गए। यहां जाम का रीजन परिवाहन निगम की बसों को खड़ा करना है, चालक और परिचालक बसों में सवारियों भरते हैं, जिसके चलते जाम के हालात बन जाते हैं।
भगवान टॉकीज चौराहे तक वाहन
हाईवे स्थित सर्विस रोड पर लंगड़े की चौकी से खंदारी तक दर्जनों भारी वाहन, कार और दोपहिया वाहन रोड पर खड़े देखे गए, ऐसे में वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इधर भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के दोनों ओर खड़े वाहन ट्रैफिक के लिए समस्या बन रहे थे। इस दौरान चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालती नजर आ रही थी लेकिन वाहनों को रोड से नहीं हटाया गया, नहीं उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई की गई।
2.30 बजे वाटर वक्र्स
हाईवे के सर्विस रोड पर खड़े वाहन
नेशनल हाईवे-19 वाटर बाक्र्स पर भारी वाहन रोड के किनारे, फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़े नजर आए। वाटर वॅक्र्स चौराहे पर अवैध पार्किंग पर खड़े वाहनों के चलते अक्सर वहां जाम के हालात बन जाते हैं, वहीं यूटर्न लेकर फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले वाहन, जाम से जूंझते हुए गुजरते हैं, फ्लाईओवर के नीचे जहां वाहन खड़े रहते हैं, वहां ट्रैफिक पुलिस भी चौराहे पर मौजूद रहती है। इस संबंध में कई बार शिकायत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
-हाईवे सर्विस रोड पर खड़े भारी वाहन
-दुकानों के बाहर खड़े दो पहिया वाहन
-फ्लाईओवर बने पार्किंग स्थल
-गलत दिशा से दौड़ रहे वाहन
-चौराहों पर मिली अव्यवस्था
-हाईवे फ्लाई ओवर पर रॉंग साइड से चढ़ा रहे वाहन