हाइवे स्थित आईएसबीटी के सामने फ्लाईओवर के बाद अक्सर जाम बना रहता है. इससे बस स्टैंड पर आने वाली सवारियों के साथ हाईवे सर्विस रोड से गुजरने वाले वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं सर्विस रोड से गलत दिशा से आने वाले वाहन भी जाम का कारण बन जाते हैं. इस समस्या को ध्यान में रख दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अभियान चलाया गया इसको लेकर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैद किए गए जिन्होंने जाम लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की वहीं गलत दिशा से आने वाले वाहनों को वापस कर दिया.

आगरा(ब्यूरो)। नेशन हाईवे 19 पर आईएसबीटी अन्तर्राज्यीय बस-अड्डा के सामने रोजाना जाम के बावजूद न तो एनएचएआई ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कवायद की जा रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस के सोमवार को अपर आयुक्त ट्रैफिक अरुन चंद की के निर्देश पर समस्या में सुधार का प्रयास कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, इसमें बस स्टैंड से आने और जाने वाली सवारियों को राहत मिली। पहले सर्विस रोड के कट पर रोडवेज की बसें और डग्गामार वाहन जाम की बड़ी वजह बनते थे। इन सभी वाहनों को रोड से हटाया गया।

रोड से हटाए गए अवैध बेंडर्स
अन्तर्राज्यीय बस अड्डा और हाईवे के बीच अवैध रूप से खड़े बेंडर्स जो जाम का कारण बन रहे थे, उनको हटाया गया। सवारियों को भरने के लिए डग्गेमार वाहन चालक, ऑटो, मयूरी और ई-रिक्शा चालक स्टैंड के मुख्य गेट से हटाए गए। वहीं आईएसबीटी के अधिकारियों ने भी बस चालकों से रोड पर सवारियों को नहीं भरने की अपील की है। टीआई संजीव गौतम ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किए गए, वहीं गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोका गया।

अब नगर निगम चलाएगा अभियान
अपर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध बैंडर्स को देख अभियान चलाया जाएगा, जो भी बैंडर्स हैं, उनको शिफ्ट करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। आईएसबीटी और हाइवे के बीच खड़े होने वाले अवैध बेंडर्स को पहले भी हिदायत दी गई है, अभियान भी लाया गया था।


आईएसबीटी पर जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला गया, ये क्रम जारी रहेगा।

अरुण चंद, अपर आयुक्त पुलिस

Posted By: Inextlive