Agra News: साइक्लिस्ट के हौसले के आगे पस्त पड़ी बारिश
प्रमोशन रैली का हुआ आगाज
बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और ओमनीजेल प्रजेंट 'बाइकथॉन सीजन-16Ó का आयोजन आगामी 15 सितंबर को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हो रहा है। 10 किमी की इस साइकिल रैली में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स, एथलीट्स, प्लेयर्स और साइक्लिस्ट के बीच खासा उत्साह है। इस उत्साह को बढ़ाने के लिए गुरुवार को एक प्रमोशन रैली का आयोजन खेलगांव से किया गया। इस रैली में वल्र्ड रिकार्ड होल्डर साइक्लिस्ट प्रमोद कटारा के साथ पहुंचे आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन का ग्रुप तेज बारिश के बीच साइकिल चलाते हुए आयोजन स्थल पहुंचा। गु्रप में शामिल सभी साइक्लिस्ट का जोश देखते बन रहा था। खास बात यह है कि पर्यावरण संरक्षण और स्पोट्र्स के प्रति समर्पित इस ग्रुप में सीनियर डॉक्टर्स, सोशल वर्कर और प्रोफेशनल्स शामिल हैं। खेलगांव से रैली के फ्लैग ऑफ के साथ ही साइक्लिस्ट का दल पोइया घाट की ओर रवाना हो गया। पोइया घाट से वापस खेलगांव में प्रमोशन रैली का समापन हुआ।
रविवार को 'बाइकथॉन सीजन-16Ó
रविवार को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से 'बाइकथॉन सीजन-16Ó का रंगारंग शुभारंभ हो रहा है। इसको लेकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिए गए हैं। इस बार आयोजन में नगर निगम ई-बाइक्स के साथ रैली में शामिल होगा। साइकिल रैली को लेकर आगराइट्स का उत्साह देखते बन रहा है। बता दें कि रविवार सुबह 6:30 बजे साइकिल रैली का एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से फ्लैग ऑफ होगा। यह रैली एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से एमजी रोड होते हुए हरीपर्वत क्रॉसिंग तक पहुंचेगी और यहां से यू टर्न लेकर वापस एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचेगी। रैली के बाद स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे। इसके बाद लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से पार्टीशिपेंट के बीच गिफ्ट में साइकिल्स दी जाएंगी। प्रमोशन रैली में डॉ। एनएस लोधी, आवेग मित्तल, अमनदीप सिंह, कमल, महेश आदि साइक्लिस्ट शामिल थे। ---पर्यावरण संरक्षण के प्रति दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का प्रयास सराहनीय है। साइकिल के प्रचलन को हमें बढ़ाना होगा। इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। मेरी अपील है कि 15 सितंबर को होने वाली साइकिल रैली में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लें और भागेदारी दर्ज कराएं। - प्रमोद कटारा, वल्र्ड रिकार्ड होल्डर साइक्लिस्ट ---
मेरा मानना है कि स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण व्यक्ति के जीवन के लिए सर्वाधिक अनुकूल होता है। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइक्लिंग अवश्य करनी चाहिए। मेरी शहरवासियों से अपील है कि 15 सितंबर को आयोजित हो रही साइकिल रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। - डॉ। संजय गुप्ता, सीनियर न्यूरोसर्जन, आगरा ---खेलगांव में आयोजित साइकिल रैली के प्रमोशन कार्यक्रम में भारी बारिश के बीच आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन के साइक्लिस्ट ग्रुप का पहुंचना यह दर्शाता है कि यदि किसी कार्य के लिए आप स्वयं को तैयार कर लें बाधाएं आपका रास्ता नहीं रोक सकती। पर्यावरण संरक्षण के प्रति दैनिक जागरण साइकिल रैली इसी दिशा में प्रयास है। फाउंडेशन 15 सितंबर को होने वाली रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा लेेगा। - डॉ। विकास मित्तल, प्रेसीडेंट, आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन एवं वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक सर्जन---