रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सौर ऊर्जा से 38.4 लाख यूनिट बिजली उत्सर्जित कर तीन महीने में 1.56 करोड़ के राजस्व की बचत की है. रेलवे अफसरों के अनुसार इस दौरान 3200 मीट्रिक टन कार्बन की कमी दर्ज की गई है. गत वर्ष सौर ऊर्जा का प्रयोग कर 124 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पन्न कर 5.01 करोड़ की बचत की है. एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार ने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम को बधाई दी है.


आगरा। एनसीआर की कुल क्षमता 11.03 मेगावाट है। इसमें 120 केडब्ल्यूपी रेलवे द्वारा स्थापित किया गया है। शेष 10882.34 केडब्ल्यूपी क्षमता के दो प्रमुख सौर ऊर्जा डेवलपर्स पीपीपी मॉडल पर स्थापित की गई है।

यहां स्थापित किए गए सोलर प्लांट
रेलवे ने स्टेशन, ऑफिस, वर्कशॉप, ट्रेनिंग स्कूल, जीएम ऑफिस, डीआरएम ऑफिस समेत प्रमुख स्थानों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए हैं। सौर संयंत्रों के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण पैरामीटर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (सीयूएफ) है। इसके संचालन और रखरखाव के लिए कुछ बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है।

-प्रत्येक संयंत्र के लिए इन्वर्टर वार सौर ऊर्जा उत्पादन की निगरानी की जा रही है।
-ऊर्जा और सीयूएफ संयंत्रों की मासिक के स्थान पर दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है।
-छत की मरम्मत, इन्वर्टर, केबल आदि के कारण खराब विघटित संयंत्रों को ठीक किया गया है।
-सौर पैनलों की गुणवत्तापूर्ण सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- सौर संयंत्रों के निकट सूर्य की किरणों को अवरोधित करने वाले पेड़ों की छंटाई की गई है।

क्षमता में किया जाएगा इजाफा
मंडल में सौर ऊर्जा की क्षमता में इजाफा किया जाएगा। इसमें आगरा में 0.5 और 0.25 मेगावाट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज मंडल में 0.75 मेगावाट सौर ऊर्जा का संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इन रूफ टॉप और सौर ऊर्जा संयंत्रों को दिसम्बर तक चालू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive