एनसीआर उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार ने ईदगाह रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यशैली का फीडबैक भी लिया. खामियों मिलने पर उन्होंने अफसरों को सुधार के निर्देश दिए.


आगरा। रविवार को ईदगाह स्टेशन पर पहुंचे जीएम ने स्टेशन पर साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट और सहा। लोको पायलट लॉबी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोको पायलट लॉबी को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ आवश्यक दस्तावेज की जांच की। इसके बाद जीएम स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर की कार्यशैली का फीडबैक लिया।

स्टेशन पर मौजूद पेसेंजर्स से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसमें पेसेंजर्स वेटिंग रूम, एटीवीएम मशीन, पेयजल व्यवस्था वे साफ सफाई के बारे मेें जानकारी ली। इसके बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन के परिसर क्षेत्र एवं पार्किंग का भी निरीक्षण किया। ईदगाह रेलवे कॉलोनी में बने ताज विहार अवकाश गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने आगरा कैंट -ईदगाह सेक्शन के बीच फाटक संख्या-77 का भी बारीकी से निरीक्षण किया। वहां कार्यरत स्टाफ से उनकी कार्यशैली के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बिन्दुओं और ट्रैक की तकनीकी खामियों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान डीआरएम आगरा मंडल आनंद स्वरुप, एडीआरएम मुदित चंद्रा, असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा, पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive