इस बार होली पर घर आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन संचालित करने के बाद भी ट्रेन में वेटिंग कम होने का नाम नहीं ले रही. इस बारे में रेलवे की पीआरओ सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल से दो स्पेशल ट्रेन हैं. जो मथुरा और अछनेरा से गुजरेगी.

आगरा। इस बार होली पर घर आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन संचालित करने के बाद भी ट्रेन में वेटिंग कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बारे में रेलवे की पीआरओ सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल से दो स्पेशल ट्रेन हैं। जो मथुरा और अछनेरा से गुजरेगी।

वेटिंग से छुटकारा नहीं
सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। 18 मार्च को होली से पहले लोग अपने घर आने की तैयारी शुरु कर चुके हैं। आगरा दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, गुरुग्राम आदि स्थानों से पहुंचेंगे। ऐसे में 15, 16 मार्च को ही घर की ओर निकल पड़ते हैं। ताज्जुब की बात ये है कि इतनी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। फिर भी वेटिंग लम्बी है।

अब तत्काल का सहारा
पेसेंजर्स को अब तत्काल कोटे की तकरीबन दो हजार सीटों का सहारा है। बता दें कि ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले तत्काल की बुकिंग होती है।

बढ़ाए गए बसों के फेरे
होली को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। आईएसबीटी से 113 बसों का संचालन किया जा रहा है। इस बारे में एआरओ जयकरन सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन योजना शुरु की गई है। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर को इस प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ मिलेगा। 13 से 23 तक ये योजना जारी रहेगी। सभी बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। जिससे होली के त्योहार पर लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

Posted By: Inextlive