रेलवे का 124वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम संपन्न
आगरा(ब्यूरो)। हेडक्वार्टर से 12, प्रयागराज मंडल से 5, झांसी मंडल से 7 एवं कारखाना झांसी से 4, आगरा मंडल से 4 तथा कारखाना सिथौली से 2 सहित कुल 34 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्रेनिंग सेशन में ट्रेन संचालन में संरक्षा, प्रेरणा, सतर्कता एवं निविदा और अनुबंधों मे सामान्य अनियमितताएं, कंडक्ट रूल, रेल कर्मचारियों के लिए नैतिकता, अनुसाशन एवं अपील नियम, रेलवे के प्रति जनसंपर्क विभाग का कर्तव्य, आरटीआई, मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन, समय प्रबंधन विषयों पर लेक्चर दिए गए। प्रयागराज के सहायक उप महाप्रबंधक संतोष बाजपेयी ने सभी सुपरवाइजर्स को स्वास्थ्य सुधार एवं नैतिक सुधार की शपथ दिलाई। रेलवे का 124वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, सेफ्टी कैंप, धरमपुर (हिमांचल प्रदेश) में 12 जून से 16 जून तक आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न रेलवे मंडल के सुपरवाइजर्स ने पार्टिसिपेट किया।
इन्होंने दी ट्रेनिंग
प्रयागराज के डिप्टी जीएम अंकुर चन्द्रा, उप कार्मिक अधिकारी हेडक्वार्टर मुकेश कुलश्रेष्ठ, अपर महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे, आगरा मंडल की डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव आदि ने ट्रेनिंग सेशन में लेक्चर दिए। कार्यक्रम में 'नैतिकताÓ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें फस्र्ट, सेकेंड, व थर्ड पोजीशन हासिल करने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल व पुरस्कार प्रदान किए गए। फोर्थ व फिफ्थ पोजीशन हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।