-21 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

- 10 के और लिए गए सैंपल

आगरा। भारत में अब कोरोनावायरस के पॉजिटिव केसेज नम्बर्स में तेजी से इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर आगरा के लिए फिलहाल खबरें अच्छी आ रही हैं। आगरा में अब तक कोरोनावायरस के 08 पॉजिटिव केसेज में से 07 अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से ठीक होकर वापस आ गए हैं। उनमें अब कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं है। गुरूवार को लिए गए 21 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। शुक्रवार को 32 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 10 लोगों को सस्पेक्ट मानते हुए उनके सैंपल लेकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे गए हैं। आठवीं पॉजिटिव केस का इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है, उसकी हालत भी स्थिर है। अब महिला को आइसोलेशन वार्ड में रहते हुए आठ दिन से ज्यादा हो चुके हैं। उसका सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। इसमें पता चलेगा कि महिला में कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म हुआ है या नहीं।

होटल में क्वॉरंटाइन फैसिलिटी

जिला प्रशासन ने आगरा के एक होटल में लोगों को क्वॉरंटाइन करने के लिए चिन्हित किया है। इस होटल मे 45 लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा सकेगा। अबतक 1817 लोगों को होम क्वॉरंटाइन के लिए कहा गया है और उनकी ट्रैकिंग भी की गई। कुछ की ट्रैकिंग अभी भी चल रही है। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के ग‌र्ल्स हॉस्टल में 50 बेड का नया आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

410 केलिए सैंपल

- फरवरी में 11 सस्पेक्टेड केस के सैंपल लखनऊ भेजे गए, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई

-02 मार्च को 13 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई जिसमें 05 पॉजिटिव केस मिले

-03 मार्च को 25 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-04 मार्च 28 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-05 मार्च 16 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-06 मार्च 39 सस्पेक्टेड केस में 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आई इसमें एक केस पॉजिटिव, दो की नहीं आई रिपोर्ट

-07 मार्च 23 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें एक मामला पॉजिटिव

-08 मार्च 22 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई। इसमें सभी नेगेटिव मिले।

09 मार्च 59 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू भेजे हैं। इसमें सभी निगेटिव मिले

-10 मार्च 06 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-11 मार्च 12 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-12 मार्च को 12 लोगों के सैंपल लिए गए। 11 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पॉजिटिव

-13 मार्च को 32 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई

-14 मार्च 35 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-15 मार्च 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-16 मार्च 16 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-17 मार्च 09 लोगों के सैंपल आए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-18 मार्च 08 सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-19 मार्च 21 सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-20 मार्च 10 सैंपल लिए गए, रिपोर्ट का इंतेजार

Posted By: Inextlive