आगरा. ब्यूरो कमिश्नरेट में वर्ष 2023 में क्रिमिनल्स पर पुलिस का डंडा ही नहीं बल्कि गोली भी खूब चली है. साल में करीब पांच सौ से अधिक क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया है. वहीं पुलिस के डर से सैकड़ों सरेंडर कर चुके हैं. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस क्रिमिनल्स पर कड़ा रुख अपना रही है. क्रिमिनल्स के खिलाफ गुंडा एक्ट गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी कमर तोडऩे का काम किया है.

लूट, डकैती के 356 क्रिमिनल्स अरेस्ट
पुलिस ने वर्ष 2023 में कानून व्यवस्था को तोडऩे वाले खनन, धोखाधड़ी लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी, नशीली दवाओं की बिक्री, हत्या और जुआ के मामले में 356 क्रिमिनल्स को जेल भेजने का काम किया है, ऐसे में क्रिमिनल्स को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने वालों की भी कमर तोडऩे का काम किया है।

2022 की अपेक्षा 18 अधिक मुकदमे
पुलिस टीम ने नेशनल स्तर के आईपीएल सट्टा, आबकारी, अपहरण, गौकश एवं सामूहिक बलात्कार के खिलाफ गैंगस्टर के वर्ष 2022 में 66 की अपेक्षा वर्ष 2023 में 84 मुकदमे दर्ज किए गए। जो पिछले वर्ष की तुलाना में 18 अधिक हैं।

जब्त की 17 करोड़ की संपत्ति
पुलिस ने क्रिमिनल को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वर्ष 2023 में 11 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया, वहीं 17 करोड 86 लाख रुपए की संपत्ति जो अपराधियों ने अवैध रूप से अर्जित की थी, उनको धारा 14-1 गैंगस्टर अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति जब्त की गई।

145 इनामियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने 2501 हिस्ट्रीशीटर क्रिमिनल्स को रडार पर रखकर निगरानी कराई गई, ताकि क्रिमिनल्स पर अंकुश रख सके। वर्ष 2023 में 145 इनामियां क्रिमिनल्स की अरेस्टिंग की गई। जिनमें 25 हजार से कम के 97, 25 हजार के 36, एवं 50 हजार व उससे अधिक के 12 इनामियां क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया।

41 मूठभेड़ में अरेस्ट, एक मौत
वर्ष 2023 में 41 पुलिस मुठभेड़
कार्यवाई में 76 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया, जिसमें से 40 क्रिमिनल्स घायल हुए एक की मौत हो गई। उनमें 50 हजार के इनामियां क्रिमिनल्स विनय श्रोतिया की मुठभेड में घायल होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें आठ इनामियां क्रिमिनल्स शामिल हैं।

मजबूत पुलिस की पैरवी से सजा
वर्ष 2023 में 508 मुकदमों में 672 क्रिमिनल्स को न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर सजा कराई गई, जिसमें 73 को उम्र कैद, 59 को 10 वर्ष से अधिक, 93 को 05-10 वर्ष तक तथा 417 क्रिमिनल्स को 5 तक की सजा हुई है। ऑपरेशन कन्वेक्शन के तहत 297 क्रिमिनल्स को सजा दिलाने का काम किया है।

रजिस्टर्ड 110 गैंग के 652 गैंगलीडर

वर्ष 2023 मे एक शराब के अवैध कारोबार में शामिल क्रिमिनल्स को माफिया घोषित कराया गया। आगरा के कुल 68 माफिया अपराधियों की सघन निगरानी कराई गई। वर्ष 2023 में 39 अपराधियों के 4 गैंग रजिस्ट्रेशन कराए गए, आगरा में रजिस्टर्ड 110 गैंग के 652 गैंगलीडर


खनन माफियाओं पर 90 मुकदमे, 149 अरेस्ट
वर्ष 2023 में पुलिस विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाई में अवैध खनन परिवहन, भंडारण से संबंधित 90 मुकदमे, 149 अपराधियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे। जिनमें 105 वाहनों को जब्त किया गया। 643 वाहनों को सीज किया गया।

एक साल के भी क्रिमिनल्स पर कार्रवाई
-वर्ष 2023 में 538 क्रिमिनल्स के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है।
-वर्ष 2023 मे 33 गुंडा क्रिमिनल्स को पूरी तरह जिला बदर कराया गया.
-वर्ष 2023 में पुलिस ने 64 क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
-वर्ष 2023 में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे 16189 कैमरे।
-कै मरों से 13 गंभीर घटनाओं का खुलासा किया गया.
-वर्ष 2023 में पुलिस विभाग एवं खनन विभाग ने 90 मुकदमे दर्ज.
-वर्ष 2023 में खनन के 149 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया।
-वर्ष 2023 में खनन में शामिल 105 वाहन किए जब्त, 643 वाहन सीज


क्रिमिनल्स पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अपराध व अपराधियों पर शासन से मिले निर्देश पर
पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में क्रिमिनल्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें लूट, डकैती, चोरी करने वाले 356 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किेया गया है। खनन समेत आईपीएल सट्टे के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive