नगर निगम की कार्यकारिणी में प्रस्ताव हुआ पास
भुगतान लगातार किया जा रहा
कार्यकारिणी की बैठक मेयर हेमतला दिवाकर कुशवाह की अध्यक्षता में सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुई। उप सभापति रवि विहारी माथुर ने शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में नाकाम साबित हो रही प्राइवेट कंपनी पर कार्यवाही के लिए प्रस्ताव रखा। कंपनी की ओर से सिर्फ 20 से 30 परसेंट ही कार्य किया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन में अब भी नगर निगम की मशीनरी लगी हुई है। काम न करने के बाद भी कंपनी को भुगतान लगातार किया जा रहा है। बसपा पार्षद यशपाल सिंह व अन्य सदस्यों ने भी कंपनी को हटाने की मांग की। इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि अचानक से कंपनी को हटा देने से शहर में व्यवस्था बिगड़ जाएगी। कार्य में सुधार के लिए महीने को एक महीने का टाइम दिया जाए। इसके बाद कंपनी अफसरों के साथ बैठक की जाएगी। अगर किसी भवन पर रूफटॉप होर्डिंग्स लगी है तो नगर निगम की ओर से टैक्स वसूला जाता है। लेकिन भवन के ऊपर लगे मोबाइल टॉवर को लेकर अब तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि जिन भवनों की छत पर मोबाइल टॉवर लगा है, उन्हें कमर्शियल एक्टिविटीज माना जाए। उनसे टैक्स वसूला जाए। बैठक में निर्णय हुआ कि मोबाइल टॉवरों का सर्वे कराकर टैक्स वसूली की नियमावली तैयार की जाएगी। बसपा पार्षद कप्तान सिंह ने शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठाया, जिस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि ईईएसएल और निगम की संयुक्त टीम कर रही है। जिससे दिवाली से पहले सभी स्ट्रीट लाइटेें दुरुस्त की जा सकें।
कर्मचारियों की संख्या भी नहीं बराबर
वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बराबर नहीं होने का मुद्दा भी कार्यकारिणी बैठक में उठा। उप सभापति रवि विहारी माथुर ने कहा कि किसी वार्ड में 35 तो किसी वार्ड में 95 सफाई कर्मचारी हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी कभी क्षेत्र में नहीं जाते हैं। वार्ड में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मेन रोड पर झाड़ू लग जाती है। लेकिन गलियों में कचरे का ढेर लगा रहता है। मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी वार्डों में जाकर मौके पर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अगले 10 दिनों में 100 वार्डों का निरीक्षण करेंगे। रोज तीन वार्डों में एक-एक घंटा निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों की तैनाती व सफाई से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान करेंगे। नए पार्षदों के कार्यकाल को पांच महीने का समय हो चुका है। लेकिन अब तक उनकी नेम प्लेट क्षेत्र में नहीं लगी हैं। इस कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
पार्षद मंजू प्रजापति बद्री प्रसाद माहौर ने गोकुलपुरा, राजामंडी की पेजयल समस्या का समाधान न होने का मुद्दा उठाया। यहां जलसंकट के समाधान के लिए बड़ी लाइन डालने की अवश्यकता बताई गई। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जीएम जलकल कुलदीप सिंह से जवाब तलब किया। सर्वे करने के बाद समस्या के निस्तारण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। पार्षद मंजू प्रजापति ने साईं का तकिया चौराहा का नाम बदलकर जिला अस्पताल रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे शासन के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही अहीरपाड़ा और कंस गेट के क्षतिग्रस्त नाला के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया। पार्षद अरविंद मथुरिया ने बताया कि उन्होंने टेढ़ी बगिया पुलिस चौकी के पास अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे शासन को भेजा जाएगा। यमुना क्षेत्र में निषाद समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण को प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिए जगह तलाशने के लिए कहा गया। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त एसपी सिंह, पार्षद गजेंद्र सिंह, अनु गुप्ता, हेमा चौहान आदि मौजूद रहीं।
निर्माण के प्रस्ताव नहीं पढ़े गए
कार्यकारिणी के सदस्यों ने निर्माण कार्य के करीब 18 प्रस्ताव लगाए थे। लेकिन कार्यकारिणी ने तय किया कि ये प्रस्ताव अलग से नगरायुक्त को दिए जाएं। जांच कराने के बाद काम होंगे।