एनर्जी का सही यूज करने से बढ़ेगा प्रोफिट
आगरा(ब्यूरो)। इसमें कोल्ड स्टोरेज और अन्य उद्योगों के सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण एवं अपने उद्योगों को बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। संचालन सीआईआई के प्रधान परामर्शदाता दिनेश घई ने किया।
कोल्ड स्टोरेज में संरक्षित वस्तु के अनुसार ही हमें अपने चिलर का टेंप्रेचर रखना चाहिए। चिलर की क्षमता के अनुसार ही हमें उतने ही किलोवाट का चिलर प्लांट कंप्रेसर लगाना चाहिए। जिससे हमारी एनर्जी एफिशिएंसी सुरक्षित हो और हमें अधिक लाभ हो। एबीबी लिमिटेड के मैनेंजर अभिषेक, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड के रीजनल मैनेजर समीर चंद्रा, एग्रो सोलर के बिजनेस डवलप मैनेजर जितेंद्र पंडित, डेनफोस इंडिया के कोल्ड चेन हेड नीरज नरूला, प्लस टेक्नोलॉजिस के प्रोडक्ट लीड भुवनेश कुमार, नेबेस्की लैब्स के एमडी एंड सीईओ राहुल देव मंडल ने अपनी-अपनी कंपनियों के उत्पादों की गुणवत्ता एवं कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस दौरान चैैंबर उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, यूपी कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, आगरा कोल्ड एसोसिएशन के भुवेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, अजय शर्मा, रितेश गोयल, रोहन कुशवाह, रमेश त्यागी आदि मौजूद रहे।