प्रोफेसर साहब धरना विकल्प नहीं, प्राचार्य बोले मैं बात करने को तैयार हूं
आगरा(ब्यूरो)। हाल ही में एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाला है, अन्य क ॉलेजों में इसको लेकर तैयारी चल रही हैं, वहीं आगरा में धरना प्रदर्शन चल रहा है।
परिसर में चल रहा आरोप प्रत्यारोप का दौरशुक्रवार को शिक्षकों ने प्राचार्य के पत्र का ङ्क्षबदुवार जवाब दिया। कहा, शिक्षकों की ड्यूटी वरिष्ठता एवं चक्रानुक्रम में लगे और नोटिस वापस लिए जाएं। चिटफंड कार्यालय से स्टॉफ क्लब को लेकर चल रहे विवाद पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं आठ दिन धरने पर बैठे टीचर्स से कॉलेज का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर धरने पर बैठे टीचर्स का कोई ध्यान नहीं है। प्राचार्य का कहना है कि धरने पर बैठे टीचर्स द्वारा एग्जाम, कॉलेज कार्यों में असहयोग किया जा रहा है।
एग्जाम कार्य हो रहा प्रभावित
आगरा कॉलेज आगरा में टीचर्स पिछले आठ दिन से धरने पर हैं, एक दिन के लिए यूपीएससी एग्जाम को लेकर धरना स्थगित किया गया था, लेकिन वर्तमान में कॉलेज परिसर में एडमिशन प्रोसेस का कार्य चल रहा है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कॉलेज परिसर में कार्य से आने वाले लोग धरना देखकर लौट जाते हैं।
प्राचार्य पर लगाए टीचर्स ने आरोप
शुक्रवार को धरना स्थल पर आरबीएस कॉलेज, बाह के बीवीएम महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया और अपना समर्थन दिया। शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो। अनुराग शुक्ला द्वारा जारी पत्र के ङ्क्षबदुवार जवाब दिया। शिक्षकों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिक्षक पूरे मनोयोग से ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन प्राचार्य मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। शिक्षकों ने मांग की कि विश्वविद्यालय निर्देशों एवं परिपाटी के अनुरूप परीक्षा कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी वरिष्ठता एवं चक्रानुक्रम में लगाई जाए।
अनुशासनात्मक कार्रवाई के उद्देश्य से वरिष्ठ शिक्षकों को दिए गए सभी नोटिस तत्काल वापस लिए जाएं। फर्जी स्टाफ क्लब को दी गई अनापत्ति वापस ली जाए एवं स्टाफ क्लब भवन निर्वाचित स्टाफ क्लब को दिया जाए। धरना स्थल पर प्रो.वीके ङ्क्षसह, प्रो। शरतचंद्र उपाध्याय, डॉ। आनंद प्रताप, डॉ। एसएस खिरवार, डॉ। रंजीत ङ्क्षसह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
आज टीचर्स रखेंगे अपनी मांग
शिक्षकों के एक समूह ने स्टाफ क्लब को लेकर सोसाइटी रजिस्ट्रेशन चिटफंड कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई गई, इस पर चिटफंड कार्यालय से दूसरे स्टाफ क्लब के सचिव डॉ। उमेश शुक्ला से जवाब मांगा गया है। जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है। शनिवार को धरना दे रहे शिक्षकों का समूह प्राचार्य से मिलेगा और अपनी मांगे रखेगा। प्रो। ङ्क्षसह का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला ने बताया कि धरना किसी बात का विकल्प नहीं है, अगर कोई समस्या है तो में बात करने को तैयार हूंं, कॉलेज का हित सर्वोपरि है।