शहर की सड़कों पर अब प्राइवेट बस मुसीबत नहीं बनेंगी. इन बसों के लिए स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. बसों के ठहराव का स्पॉट तय होने से इनके चलते लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी.


आगरा(ब्यूरो)। बुधवार को कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (रीजनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) की बैठक में इस पर मंथन किया गया। इसके साथ ही शहर में ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

तीन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
शहर में प्राइवेट बसों की भरमार है। इनके लिए कोई स्थान भी तय नहीं है। ऐसे में चौराहों और सड़क किनारे इन बसों के खड़े होने से ट्रैफिक की चाल धीमी पड़ती है। आरटीए की बैठक में इन बसों के लिए स्टैंड बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसमें तय किया गया कि परिवहन विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस के को-ऑर्डिनेशन से प्राइवेट बसों के लिए स्टैंड की संभावनाओं को तलाश कर इसे पूर किया जाएगा।

ये परमिट किए गए स्वीकृत
बैठक में बताया गया कि आगरा में 1047 वाहन का परमिट, मथुरा में 786, फिरोजाबाद में 1083, मैनपुरी में 646, कुल 3562 परमिट पिछले चार महीने में स्वीकृत किए गए हैं। परमिटों के नवीनीकरण की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि आगरा में 501, मथुरा में 229, फिरोजाबाद में 99, मैनपुरी में 13 कुल 832 विभिन्न श्रेणी के वाहनों के परमिट का नवीनीकरण किया गया है।

563 परमिट कैंसिल भी किए गए
पिछले चार महीने में आगरा में 563 विभिन्न श्रेणी के वाहनों के परमिट कैंसिल किए गए। इसके साथ ही मंडल में मथुरा में 414, फिरोजाबाद में 607 और मैनपुरी में 203 विभिन्न श्रेणी के परमिटों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। आगरा में 42, मथुरा में 10, फिरोजाबाद में 04 तथा मैनपुरी में 04 कुल 60 परमिटों पर वाहन प्रतिस्थापन किया गया है। बैठक में कुबेरपुर से सेक्टर 37 नोएडा वाया परीचौक पर 48 आवेदकों के स्थाई सवारी गाड़ी परमिट स्वीकृत करने पर भी मंथन हुआ। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, उप परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, आरटीए सचिव अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

ये परमिट किए गए कैंसिल
- आगरा- 563
- मथुरा- 414
- फिरोजाबाद- 607
- मैनपुरी- 203


संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्राइवेट बसों के लिए स्टैंड बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया।
- अमित गुप्ता, कमिश्नर

Posted By: Inextlive