प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का हुआ शुभारंभ
आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन शिविर और बैकलॉग निस्तारण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। शिविर के जरिए वार्षिक रजिस्ट्रेशन लक्ष्य के साथ लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा। 21 से 27 मार्च तक आयोजित सप्ताह में विशेष रूप से बैकलॉग, लंबित चल रहीं द्वितीय व तृतीय किस्तों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही नए आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
मातृ वंदना योजना के फॉर्म रखे जाएंगे
पीएमएमवीवाई योजना नोडल अधिकारी डॉ। यूबी सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद के सभी डिलीवरी सेंटर्स पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फॉर्म रखे जाएंगे। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का फायदा पहुंचाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर हर दस दिन पर पात्र लाभार्थियों को फोन करके योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
74 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है
उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार लाभार्थियों की किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 74 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य 23501 के सापेक्ष 17300 गर्भवती, धात्री महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
गर्भवती महिलाओं को दी जाती है पांच हजार की राशि
डॉ। यूबी सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को कुल पांच हजार रुपए की धनराशि तीन किस्तों में दी जाती है। रजिस्ट्रेशन होते ही गर्भवती के खाते में एक हजार रुपए की किस्त भेज दी जाती है। प्रसव पूर्व होने वाली जांच कराने के बाद दो हजार और प्रसव के साढ़े तीन माह के बाद दो हजार रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है।