ताज महोत्सव का आयोजन इस बार 20 फरवरी से एक मार्च तक हो रहा है. इसको लेकर शिल्पग्राम में तैयारियां फिनिशिंग मोड में हैैं. ताज महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति भी फाइनल हो गई हैैं. इस बार ताज महोत्सव में मुक्ताकाशीय मंच पर प्रत्येक दिन बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे. ए दिल है मुश्किल और दिलवाले जैसी बड़ी मूवी में प्लेबैक सिंगिंग कर चुके अमित मिश्रा मुक्ताकाशीय मंच पर कार्यक्रम का आगाज करेंगे. वहीं हिंदी-पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर ताज महोत्सव इस सीजन की आखिरी प्रस्तुति देंगी.

आगरा(ब्यूरो)।

ताज महोत्सव में इस बार जी-20 को मद्देनजर रखते हुए विश्व बंधुत्व रखी गई है। इसी के अनुरूप मुक्ताकाशीय मंच को सजाया जाएगा। शिल्पग्राम के अलावा सूरसदन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुक्ताकाशीय मंच पर 20 फरवरी को अमित मिश्रा लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देंगे। 21 फरवरी को इंडिया रोशन बैैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 22 फरवरी को सिंगर सचेत टंडन और परंपरा लाइव परफॉर्मेंस देंगे। 23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कब्बाली होगी। 24 फरवरी को सुधो बैैंड का कार्यक्रम होगा। 25 फरवरी को इंडियन आइडियल फेम पवन दीप रंजन और अरुणिता किंजल ड्यूएट परफॉर्मेंस देंगे।

भारतीय संस्कृति पर होगा फैशन शो
इस बार ताज महोत्सव में भारतीय संस्कृति पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारतीय संस्कृति की विभिन्नता को दर्शाया जाएगा। 27 फरवरी को सिंगर मैथिली ठाकुर परफॉर्मेंस देंगी। 28 फरवरी को राजस्थान के फोक आर्टिस्ट खेते खान की प्रस्तुति देंगे। आखिरी दिन एक मार्च को सिंगर हर्षदीप कौर अपने गानों पर आगराइट्स को झुमाएंगी।

बॉक्स
350 से अधिक शिल्पी करेंगे शिरकत
इस बार ताज महोत्सव में 350 से अधिक शिल्पी शिरकत कर रहे हैं। इसमें सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, कश्मीर का सूट व पशमीना शॉल, फरीदाबाद का टेराकोटा, प। बंगाल की कांथा साड़ी, वाराणसी की सिल्क साड़ी, बिहार का सिल्क, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, आंध्र प्रदेश का क्रोशिया व सिल्क, खुर्जा की पाटरी, आसाम का केन फर्नीचर महोत्सव में पर्यटकों को आकर्षित करेगा। वहीं ताज महोत्सव खाने के शौकीनों के लिए यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजन और विश्व प्रसिद्ध भोजन भी होंगे जिनका लुत्फ देसी- विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी उठा सकते हैं।

यह होंगे कार्यक्रम
20 फरवरी - अमित मिश्रा
21 फरवरी- इंडिया रोशन बैैंड
22 फरवरी- सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी- वारसी ब्रदर्स (कव्वाली)
24 फरवरी- सुधो बैैंड
25 फरवरी- इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता किंजल
26 फरवरी- इंडियन ट्रेडिशनल फैशन शो
27 फरवरी- मैथिली ठाकुर
28 फरवरी- खेते खान (राजस्थानी फोक सिंगर)
01 मार्च - हर्षदीप कौर
----------

ताज महोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैैं। कलाकारों को भी लगभग फाइनल कर लिया गया है।
- अविनाश चंद्र मिश्र, ज्वॉइंट डायरेक्टर, यूपी टूरिज्म

Posted By: Inextlive