बिजलीघर पुलिया चौक, 24 घंटे बाद भी धनौली मार्ग पर एक फीट पानी
आगरा(ब्यूरो)। मंगलवार को हुई वर्षा के बाद धनौली जगनेर मार्ग डूब गया था, अभी तक पानी नहीं निकला है। एक फीट पानी में होकर वाहन चालकों को निकलना पड़ा। कई जगह सड़क में गडढे हैं, इससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
पानी से होकर गुजर रहे राहगीरआवास विकास कॉलोनी, बल्केश्वर, किशोरपुरा, शाहगंज, अलबतिया में वर्षा से नालों के उफान मारने के बाद सड़को पर कीचड़ पड़ी हुई है। नगर निगम की टीम ने कुछ क्षेत्रों में सफाई कर दी लेकिन अधिकांश जगह पर कीचड़ है। वर्षा से बिजली घर स्थित शिवाजी मार्केट में गंदा पानी भर गया था। यहां पुलिया चौक हो गई है। ऐसे में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले को पंचर करना पड़ा, इसके बाद गंदा पानी निकला। बिचपुरी एसटीपी के पूरी क्षमता से काम न करने के कारण भी आवास विकास में सीवर का गंदा पानी भर रहा है। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है वहां पंप लगाकर पानी की निकासी कराई गई।
नाला बंद करने से अमिता विहार में जलभरावकमला नगर एक्सटेंशन स्थित अमिता विहार में वर्षा के बाद जलभराव हो गया। अमित विहार के पानी की निकासी के लिए बना नाला श्याम जी एन्क्लेव फेज तीन से होकर जाता है। इस नाले को कॉलोनी के लोगों ने बंद कर दिया है। वर्षा होते ही अमित विहार में व्यापक जलभराव हो जाता है। यहां सेंट एंड्रूज स्कूल भी है, जलभराव होने से बच्चों को गंदे पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नाला खोलने की मांग की है।