पावरफुल महिलाएं दुनियाभर की आधी आबादी को करेंगी सशक्त
आगरा(ब्यूरो)। शनिवार को होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर में एक साथ दो कार्यक्रम संचालित होंगे। सुबह साढ़े सात बजे योग के साथ जी-20 डेलिगेट्स की शुरुआत होगी। इसके बाद डेलिगेट्स वुमेन लीडर्स के साथ ब्रेकफास्ट के बाद पहले सेशन में जुट जाएंगे। 9 से दस बजे तक मुख्य कार्यक्रम में आइडियल महिलाओं के वक्तव्य होंगे। इसके बाद 10.15 से दोपहर बारह बजे तक ओपनिंग सेशन होगा। इसमें मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट इंडिया के सेक्रेटरी इंंदेवर पांंडेय वेलकम स्पीच देंगे। जी-20 शेरपा अमिताभ कांत स्पेशल स्पीच देंगे। केंद्रीय वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य स्पीच देंगी। इसके बाद में जी-20 एंपावर की की अध्यक्षता कर रही अपोलो हॉस्पिटल्स की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ। संगीता रेड्डी अपनी स्पीच देंगी। इसके बाद में यूएन वुमन की डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिता भाटिया और रीन्यू पावर की को-फाउंडर वैशाली सिन्हा ओपनिंग सेशन को अपनी स्पीच के साथ समाप्त करेंगी।
कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे
दो बारह से साढ़े बारह बजे तक कल्चरल प्रोग्राम होंगे। इसके बाद डेलीगेशन एग्जीबिशन देखेगा और पेनल डिस्कशन होगा। दोपहर 12.40 से 1.40 तक रोल ऑफ डिजिटलाइजेशन एंड फ्यूचर स्किल्स इन एंपावरिंग वुमन विषय पर पेनल डिस्कशन होगा। इसकी अध्यक्षता जी-20 एंपावर की अध्यक्ष डॉ। संगीता रेड्डी करेंगी। दोपहर तीन बजे से चार बजे तक जी-20 देशों से आए डेलिगेट्स पेनल डिस्कशन करेंगे। शाम चार से साढ़े चार बजे तक ब्रेक होगा। इसके बाद साढ़े चार बजे से पांच बजे तक कल्चरल प्रोग्राम होंगे। शाम 5.10 से 6.10 तक महिला आधारित एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ाने के ऊपर डेलिगेट्स चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 6.10 बजे डेलिगेट्स आगरा फोर्ट पर कल्चरल प्रोग्राम को देखने के लिए चले जाएंगे। रात को होटल में संवाद डिनर का आयोजन होगा। अगले दिन भी पेनल डिस्कशन और अन्य कार्यक्रम होंगे। वोट ऑफ थैैंक्स डॉ। संगीता रेड्डी देंगी।
यह होंगे जी-20 डेलिगेशन में होंगे शामिल
सलमा अहमद- बांग्लादेश
लीला एल्मेरगवी- यूएस
सौम्या बेलेंडिरन- को-फाउंडर सी-6 एनर्जी
चारुमथि श्रीनिवासन - वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियरिंग, माइक्रोसॉफ्ट
गीता कन्नन- फाउंडर वीक्वटी इंडिया
डॉ। पॉलिन बसिंगा- ग्लोबल डायरेक्टर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
चियारा कोराजो- फ्रांस
डॉ। गरिमा साहनी- को-फाउंडर प्रिस्टिन केयर
प्रो। रूबी पवांकर- जापान
डॉ। मोनिका खन्ना- केजे सौमैया इंस्टीट्यूट
टी- कोशी- एमडी एंड सीईओ ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स
रोचेला व्हाइट- असिस्टेंट सेक्रेटरी, जी-20 एंपावर
वर्धिनी रत्नाला- एंपावर डेलिगेट्स
शेरीन भान- मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी टीवी 18
डॉ। मुंजपारा महेंद्रभाई- राज्यमंत्री भारत सरकार
डॉ। संध्या पुरेचा- चेयरपर्सन, संगीत कला नाट्य अकादमी
-------------
डॉ। वनिता शर्मा- एडवायजर, रिलायंस फाउंडेशन
रिनावती रिहातिनिग्श- इंडोनेशिया
चेतना गाला सिन्हा- फाउंडर मंदेशी फाउंडेशन
एनी जॉन- चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मदर डेयरी
शेफालिका पांडा, सीईओ बंशीधर एंड पांडा फाउंडेशन
प्राची रस्तोगी- आईबीएम इंडिया
हरजिंदर कौर- पास्ट प्रेसिडेंट, कॉम्विशन इंडिया