मथुरा. ब्यूरो संस्कृति यूनिवर्सिटी में शनिवार को चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. चीफ गेस्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्पेशल गेस्ट मथुरा सांसद हेमामालिनी ने 125 स्टूडेंट्स को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस अïवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है. इसलिए शिक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे हाथ बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सचिन गुप्ता से मैैंने पूछा कि आप उद्योग घराने से आते हैैं तो आपके विभिन्न उद्योग हैैं. ऐसे में आप एजुकेशन में कैसे आ गए तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता का मानना था कि उद्योग तो सभी करते हैैं तुम एजुकेशन के लिए काम करो. राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी की ओर से 100 गरीब लड़कियों को मुफ्त पढ़ाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही समाज के विभिन्न लोगों को आगे आकर हेल्प करनी होगी. राज्यपाल ने कहा कि लगातार मेहनत करने के बाद में आज स्टूडेंट्स ने उपाधि एवं पदक प्राप्त किए हैैं. वह तो खुश होंगे ही लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इनके पेरेंट्स को होगी. उन्होंने प्रत्येक परिस्थिति में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए संघर्ष किया है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को छत दी है, महिलाओं को गैस दी है। विभिन्न योजनाएं सात-आठ साल से चल रही हैं। बच्चों को ड्रेस, किताब आदि दीं इसका परिणाम भारत में 16 करोड़ परिवार गरीबी से बहार निकले हैं। इसमें सभी का योगदान है। सरकार ब्लॉक स्तर तक जा रही है ताकि जल्द ही भारत से गरीबी का निर्मूलन हो जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी में अक्षयपात्र द्वारा गरम-गरम और पौष्टिक खाना पहुंचाने पर भी चर्चा की और समाज के अन्य समृद्ध लोगों को भी स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने की अपील की।

आंगनवाड़ी केंद्रों को वितरित की किट
राज्यपाल ने कहा कि 5160 आंगनवाड़ी केंद्रों को 32 हजार शैक्षणिक किट वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से एक हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों को संचालित कर रहे हैं। पहले आंगनवाड़ी केंद्रों पर 20 बच्चे आते थे, अब इन सुविधाओं से 40 बच्चे पहुंच रहे हैं। यह योजना पूरे भारत में चलाने की आवश्यकता है। 21 वीं सदी में आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपको सब कुछ मिला है। जिनको नहीं मिला है, उनको देने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बर्थडे होटल में मनाने की जगह आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के बीच मनाना चाहिए।

यूनिवर्सिटी लें पांच गांव गोद
राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी और आंगनवाड़ी को जोडऩे की आवश्यकता है। प्रत्येक यूनिवर्सिटी को पांच गांव गोद लेने पड़ेंगे। एक यूनिवर्सिटी पांच गांव में परिवर्तन ला सकती है। हम जब तक गांव नहीं जाएंगे, तब तक समस्याओं का पता ही नहीं चलेगा। गांव जाकर गांव का सर्वे कीजिए महिलाओं को प्रेरित करिए जब कुलपति, प्रोफेसर, डॉक्टर गांव जाएंगे और बताएंगे कि वह इस काम के लिए आए हैं तो उन लोगों पर आपकी बातों का प्रभाव पड़ेगा। राज्यपाल ने कहा कि आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी, बायोटेक्नोलॉजी जैसे नए व वैज्ञानिक क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है। इनके लिए ज्यादा से ज्यादा कोर्स संचालित करने चाहिए।

हेमामालिनी नहीं डॉक्टर हेमामालिनी
दीक्षांत समारोह के दौरान संस्कृति यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ। सचिन गुप्ता ने सांसद हेमामालिनी को डाक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। इस पर हेमामालिनी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान मैैं ब्रजवासियों को समर्पित करती हूं।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में संस्कृति ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राम कैलाश गुप्ता, प्रो चांसलर राजेश गुप्ता, विजन ग्रुप के चेयरमैन मुकेश गुप्ता, उद्योगपति एसएस अग्रवाल, सीईओ डॉ। मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डॉ। एमबी चेट्टी आदि मौजूद रहे।
-----------------
कई साल की मेहनत पाकर स्टूडेंट्स को आज मेडल व डिग्री प्राप्त हुई है। वह जितने खुश हैैं उससे ज्यादा उनके पैरेंट्स खुश होंगे। शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है।
- आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश

सभी स्टूडेंट्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आप सभी देश का भविष्य हैैं। आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनें और देश को आगे ले जाएं।
- हेमामालिनी, सांसद मथुरा

सभी स्टूडेंट्स आज अपनी डिग्री प्राप्त करके कल का भविष्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी भविष्य में रिसर्च और इनोवेशन पर लगातार काम करेगी।
- डॉ। सचिन गुप्ता, चांसलर, संस्कृति यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive