आगरा. ब्यूरो जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है. सतर्कता के चलते सभी थाना और चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में पडऩे वाले धार्मिक स्थलों पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. मंदिरों में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिविल ड्रैस में रखी जा रही निगरानी
सात सितंबर को जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। जनपद के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों के निर्देश पर मंदिरों में होने वाली सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रख मंदिरों मेें सिविल ड्रैस में पुलिस मौजूद रहेगी।


पुलिस अधिकारियों ने परखी व्यवस्था
जन्माष्टमी को लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने गश्त के साथ मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों से भी चर्चा की। वहीं मौके पर मौजूद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। डीसीपी नगर जोन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है।

जेबकतरों से रहें सावधान
कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी ने भारी भीड़ के दौरान चोरी जैसी घटना पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि श्रद्धालु जेबकतरों और चेनस्नेचर और मोबाइल चोरों से सावधान रहे और अपने साथ किसी प्रकार का बैग या कीमती सामान ना लाएं। इसके साथ ही मंदिर महंत ने श्रद्धालुओं से मंदिर में निर्धारित प्रवेश और निकास मार्ग का ही इस्तेमाल करने की अपील की है।

निर्धारित स्थल पर ही उतारें जूता-चप्पल
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु मंदिर में जूता, चप्पल पहनकर ना आएं। अपने जूते और चप्पल को निर्धारित स्थल पर ही उतार कर आएं। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार श्रद्धालु प्रमुख त्योहारों पर वृंदावन में ट्रैफिक जाम और भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का आंकलन करने के पश्चात ही निकलें।

असामाजिक तत्वों से रहें सावधान
डीसीपी नगर जोन सूरज राय ने भीड़ में किसी के गुम होने पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में घर का पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें। ताकि परिजनों से बिछडऩे पर उनसे संपर्क किया जा सके। मंदिर की तरफ से खोया-पाया व्यवस्था पुलिस चौकी पर की गई है। जरूरत के अनुसार इसकी मदद ले सकेंगे। एडवाइजरी में श्रद्धालुओं को असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की अपील की गई है।


मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों पर सिविल ड्रैस में मुस्तैद रहेगी पुलिस, इस संबंध में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सूरज राज, डीसीपी नगर जोन


मंदिर पर आने वाले भक्तों को गाइड किया गया है कि वे अपने साथ मोबाइल फोन और पर्स लेकर नहीं आएं, इसके साथ ही छोटे बच्चों की जेब में एक पर्ची रख दें जिस पर नाम और पता लिखा हो।
गौरव गिरी, महंत कैलाश

Posted By: Inextlive