निकाह से पहले मौलवी की जगह पहुंची पुलिस
आगरा(ब्यूरो)। आगरा में शुक्रवार को निकाह की तैयारी थी। मौलवी के आने से पहले पुलिस पहुंच गई और युवक-युवती को पकड़ लिया। पूछताछ में कुछ बताने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें थाने लाया गया। नोएडा में युवती के परिजनों से संपर्क किया गया, पता चला कि वहां उसकी गुमशुदगी दर्ज है।
धर्मांतरण करा युवती का नाम रखा रुखसारप्रकाश नगर एत्माद्दौला निवासी साहिल छह महीने पूर्व नोएडा में नौकरी की तलाश में गया था। वहां एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा। उसी फैक्ट्री में काम करने वाली ङ्क्षहदू युवती से दोस्ती हो गई। मूल रूप से अलीगढ़ में नुमाइश मैदान के पास रहने वाली युवती परिजनों के साथ नोएडा में सूरजपुर में रहती थी। साहिल ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया। तीन महीने पहले उसे नोएडा से भगाकर ग्वालियर ले गया। वहां धर्मांतरण करा युवती का नाम रुखसार रख दिया।
युवती को सिखा दिया नमाज पढऩा
आरोप है कि तीन महीने साथ रखने के दौरान युवती को नमाज पढऩा भी सिखा दिया। वह शुक्रवार को युवती को पीलाखार एत्माद्दौला स्थित एक भवन में लेकर आया। यहां दोनों के निकाह की पूरी तैयारी थी। मौलवी को शाम चार बजे बुलाया गया था। कुछ लोगों को भनक लगी। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा को जानकारी दी। पार्षद ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवती से उसके परिजनों के बारे में पूछा तो वह चुप्पी साध गई। पूछताछ के बाद पता चला कि युवती की नोएडा के थाने में गुमशुदगी दर्ज है।
प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला राजकुमार ने बताया कि नोएडा के सूरजपुर में युवती के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि युवती की वहां पर गुमशुदगी दर्ज है। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने परिजन और नोएडा पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी है।