आगरा. हरदोई के चांदी कारोबारी नीरज कुमार गुप्ता मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने ताजगंज के चांदी कारोबारी केके कौशिक और उनके लोगों पर बंधक बनाकर लूटपाट करने का आरोप लगाया. जानकारी पर चांदी कारोबारी केके कौशिक भी सदर थाने पहुंच गए. उन्होंने नीरज पर अपने 26 लाख रुपए बकाया होने का आरोप लगाया. पुलिस का कहना है कि मामला लूटपाट का नहीं आपसी लेनदेन का है. पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है.

रास्ते में रोक जबरन कार में बैठाने का मामला
हरदोई के थाना शहर कोतवाली के रहने वाले नीरज कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वे आगरा से माल खरीदकर ले जाते हैं। वह 17 दिसंबर की शाम को आगरा आए थे। रात अधिक होने के चलते ताजगंज में एक होटल में रुक गए। वह 18 दिसंबर की शाम को सात बजे माल लेकर अपनी एसयूवी कार से लौट रहे थे। आरोप है कि फतेहाबाद मार्ग पर केके कौशिक और हथियारबंद लोगों ने रोक लिया व जबरन कार में बैठा लिया। आरोपियों ने उनकी कार को अपने कब्जे में ले लिया।

बंधक बनाकर मांगे 25 लाख
केके कौशिक ने एक होटल में उन्हें बंधक बनाकर रखा और मारपीट करके उनकी कार, सात किलो चांदी, 1.80 लाख रुपए, एक सोने की चेन, तीन अंगूठी व बैग छीन लिया। आरोपियों ने उनसे घर पर फोन करके 25 लाख रुपए मंगाने का भी दबाव बनाया। मौका पाकर वह आरोपियों के चंगुल से भाग निकले.वहीं, सदर थाने पहुंचे केके कौशिक ने आरोप लगाया कि नीरज पहले उनसे माल लेकर जाते थे। उन पर 26 लाख रुपए बकाया है। वह रकम का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 18 दिसंबर की शाम को नीरज के आगरा आने का पता चला। उन्हें अपने साथ चलकर बकाया का भुगतान करने को कहा। तकादे से बचने के लिए वह लूटपाट करने का आरोप लगा रहे हैं।


चांदी की जगह गिलट देने का आरोप
थाने में नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि केके कौशिक ने उन्हें चांदी की जगह गिलट दे दी थी। उन्होंने हरदोई में जिन लोगों को यह माल दिया, वह उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चांदी की जगह गिलट का माल भेजने पर भुगतान नहीं किया था। वहीं, केके कौशिक का पुलिस से कहना था कि धोखे से गलत माल पहुंच गया था, जिसे वह वापस करने की कह चुके हैं।


मामला चांदी कारोबारी से लूटपाट का नहीं है। दोनों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं, पुलिस जांच कर रही है।
अर्चना ङ्क्षसह, एसीपी सदर सर्किल

Posted By: Inextlive