क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस एक्शन मोड पर है. क्रिमिनल्स की धरपकड़ के लिए पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यह बदमाश पुलिस को गच्चा देकर 11 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने ऐसे बदमाशों को लिस्टिड किया है जो सालों से फरार चल रहे थे.

आगरा। शहर में खुफिया अपराध शाखा की टीम और थाना रकाबगंज पुलिस ने शुक्रवार रात को 15 हजार के इनामी बदमाश पवन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली उसके पैर लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व गुरुवार रात को थाना छत्ता क्षेत्र में अंबेडकर पुल पर मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन उर्फ छोटा गिरफ्तार हुआ था।

फायरिंग से बाल-बाल बची पुलिस
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एक सूचना पर एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाश का हाथी घाट पुल ओवर ब्रिज से पीछा किया गया। इस पर थाना रकाबगंज पुलिस ने घेराबंदी कर ली। शमशान घाट नाला से पहले यमुना के जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगा। इससे पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा फायर किए जाने पर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

सात से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
बदमाश पवन थाना रकाबगंज में गैंगस्टर एक्ट में 11 वर्ष से फरार चल रहा था। उस पर 15 हजार का इनाम है। पवन अर्जुनपुरा थाना पिनाहट का रहने वाला है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा 1, 1 मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किए गए। उसके खिलाफ सात से अधिक मुकदमे हैं।

गुरुवार रात को पकड़ा गया था हिस्ट्रीशीटर
अंबेडकर पुल पर गुरुवार रात को तीन बजे पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन उर्फ छोटा घायल हो गया था। पुलिस के घेरने पर उसने गोली चलाईं। जवाबी में फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

जेल से छूटने के बाद फिर वारदात
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गरीब नगर निवासी धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन उर्फ छोटा थाना छत्ता का हिस्ट्रीशीटर है। उसका एच-एस नंबर 38 ए है। वह एक सप्ताह पहले जेल से छूटकर आया था। गुरुवार की सुबह 11.30 बजे उसने गरीब नगर निवासी रफीक पर हमला बोला। चाकू रफीक के हाथों में लगे। लोगों के जुटने पर आरोपी मौके से भाग निकला। मामले में थाना छत्ता में जानलेवा हमला सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था।


भागने के प्रयास में फिसल गई बाइक
गुरुवार की रात तकरीबन तीन बजे अंंबेडकर पुल पर बाइक से आ रहे छुट्टन की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस के रोकने पर छुट्टन की बाइक फिसल गई। उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में छुट्टन के एक पैर में गोली लगी। छुट्टन के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक चाकू और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार बदमाश
-पवन पुत्र डालचंद निवासी अर्जुन नगर थाना पिनाहट।
एक दिन पूर्व गिरफ्तार बदमाश
-हस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन उर्फ छोटा

बरामदगी
-एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
-अवैध तमंचा 315 बोर
-दो जिंदा कारतूस


धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन उर्फ छोटा थाना छत्ता का हिस्ट्रीशीटर है। उसका एच-एस नंबर 38 ए है। वह एक सप्ताह पहले जेल से छूटकर आया था। रकाबगंज थाना क्षेत्र में 15 हजार का इनामी 11 साल से फरार था, उसको गिरफ्तार किया गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive