दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए गैंगस्टर को बुधवार दोपहर उसके साथी पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर ले गए. पुलिस ने लापरवाही सामने आने पर दो पुलिसकमिर्यों को सस्पेंड किया है. वहीं दीवानी की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की है. गुरुवार को दीवानी में सुरक्षा को लेकर परिसर का रियल्टी चेक किया गया जिसमें मुख्य गेट के बाहर खड़े पुलिसकर्मी दिनभर मुस्तैद रहे वहीं गेट नंबर चार पर आवागमन करने वालों के लिए मैटल डिटेक्टर का प्रयोग किया गया. इस दौरान दीवानी में आने वाले संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ की गई इसके बाद ही उनको जाने दिया गया. वहीं चार बजे के बाद फिर से पहले जैसे हालात नजर आए.

AGRA : दीवानी परिसर में प्रवेश के लिए चार गेट हैं। इनमें से गेट नंबर एक और चार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेकटर के साथ ही लगेज स्कैनर भी लगा है। गेटों पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। वहीं गेट नंबर एक और चार में पेशी के लिए के मुजरिमों को न्यायालय मेें पेश करने से पहले दीवानी में बनी हवालात में बंद किया जाता है, यहां एक सब इंस्पेक्टर और पांच से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। शाम पांच बजे के बाद दो कांस्टेबल्स ही थे।

गेट नबंर दो और तीन से भी एंट्री
दीवानी परिसर में प्रवेश के लिए गेट नंबर दो और तीन का भी प्रयोग किया जाता है। जहां से अधिवक्ता समेत वादकारी परिसर में प्रवेश करते हैं। गुरुवार को यहां भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। जबकि अन्य दिनों में इन गेटों पर आवागमन बना रहता है। कई बार सुरक्षा के लिहाज से इन गेटों बंद किया गया है, वहीं शाम पांच बजे के बाद वर्तमान में इन गेटों को बंद कर दिया जाता है।


गेट नंबर चार पर अलर्ट मोड पर रही पुलिस
बुधवार को घटना के बाद गुरुवार को पुलिस गेट नंबर चार पर अलर्ट मोड पर रही। दीवानी में पेशी पर आने वाले मुजरिमों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में लाया जाता है। इसके बाद वापस न्यायालय से कारागार भेजा जाता है। वहीं कुछ दूरी पर मेटल डिटेक्टर अलग रखे थे, किसी तरह का बैग या थैला लाने वालों को वहां से निकाला जा रहा था। यहां एक सबइंस्पेक्टर के अलावा पांच कांस्टेबल्स को मुस्तैद किया गया था।


वकील कर चुके हैं सुरक्षा की मांग
दीवानी में सुरक्षा को लेकर वकीलों द्वारा कई बार प्रदर्शन किया गया है। हाल ही में रोहिणी दिल्ली में न्यायालय की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी, वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत भारद्वाज ने बताया कि घटना एक दो दिन तक सुरक्षा रहती है, इसके बाद पहले की तरह हालात सामान्य हो जाते हैं। वकीलों द्वारा कई बाद न्यायालय में प्रदर्शन किया गया है।


गेट पर सुरक्षा
-गेट नंबर एक, एक सबइंस्पेक्टर और आधादर्जन से अधिक पुलिसकर्मी
-गेट नंबर चार पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ पांच पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
-दीवानी के गेट नंबर दो पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहा
-गेट नंबर तीन को सुबह बंद किया गया, दोपहर को खोला गया था, दो पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।


दीवानी परिसर में पहले भी सुरक्षा रही है, सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है। इस दौरान आने जाने वालों को चेक किया गया, वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
- विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive