- तीन दिन में एनबीडब्ल्यू लेकर पुलिस करेगी गिरफ्तारी

- मंदिर में आरती को लेकर मंगलवार रात हुआ था टकराव

आगरा। थाना सदर के सुल्तानपुरा में मन्दिर में आरती के विरोध को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। तीन मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें दो मुकदमे पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज किए हैं, जबकि एक मुकदमा पुलिस ने दोनों समुदायों की तहरीर पर संयुक्त रूप से दर्ज किया है। अब तक 13 बवालियों को चिह्नित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चिह्नित किए गए बवालियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए एनबीडब्ल्यू लिया जाएगा।

225 लोगों के खिलाफ मुकदमा

इंस्पेक्टर सदर सलीम खान ने बताया कि मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें पहला बस्ती के हिन्दू-मुस्लिमों की संयुक्त तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसमें 14 लोग नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा मुकदमा चौकी प्रभारी सुल्तानपुरा जयन्त मौर्या की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसमें 60 लोग अज्ञात और 13 को चिह्नित किया जा चुका है। तीसरा मुकदमा एसआई केएस पाल की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसमें थाने का घेराव, हंगामा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 11 लोग नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उनके खिलाफ तीन दिन में एनबीडब्ल्यू लेकर पुलिस गिरफ्तारी करेगी।

ये हैं तीनों मुकदमों के आरोपी

अनुपम शर्मा, अनूप वर्मा, अभिषेक तिवारी, सागर, राहुल, करन, सिकंदर, कपिल, दीपक अग्रवाल, राजीव शर्मा, बंटी ठाकुर, गोविन्द पाराशर समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरे मुकदमे में अभिषेक शर्मा, अनुप वर्मा, बंटी धाकरे, गोविन्द पाराशर, प्रशान्त, धीरज, पप्पू तोमर, सागर, राहुल, करन, सिकंदर समेत 150 अज्ञात है।

Posted By: Inextlive