बोदला क्षेत्र मेें आठ महीने पूर्व घर से चोरी के मामले में पीडि़त ने दो लोगों को नामजद किया था. पुलिस पीडि़त ने इस मामले में पीडि़त की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.


आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आशीष कुशवाह द्वारा घर मेें दिवाली की सुबह घर में चोरी के आरोप में दो लोगों को नामजद किया गया था, दोनों युवक घर में मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए पीडि़त के घर आए थे, क्योंकि आरोपियों का छोटा भाई उनका दोस्त है। दोनों आरोपी बिना बताए वहां से निकल गए।

पुलिस ने की एक युवक से की पूछताछ
घटना के बाद पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को मंजीत को हिरासत में ले लिया, बताया गया है कि मंजीत बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने मंजीत को छोड़ दिया वही दूसरे आरोपी किशन से कोई पूछताछ नहीं की। ऐसे में पीडि़त परिवार में घटना से रोष है।


पुलिस को नहीं पता आरोपी का घर
चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, रविवार को बोदला चौकी प्रभारी द्वारा फोन से आशीष से आरोपी के घर के बारे में पूछताछ की गई। जबकि आरोपी का घर चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। अब सवाल यह है कि आठ महीने बाद पुलिस इस मामले में पांस सौ मीटर दूर आरोपी के घर तक नहीं जा सकी, ऐसे में पुलिस की कार्यशैली देख पीडि़त परिवार मेें खासी नाराजगी है। पीडि़त ने अधिकारियों से मिल शिकायत करने का मन बना लिया है।

Posted By: Inextlive