संवेदनशील बूथों पर पुलिस और प्रशासन की दस्तक
आगरा(ब्यूरो)। बूथ में अव्यवस्था होने की दिशा में आठ मिनट के भीतर अतिरिक्त फोर्स पहुंचेगा। पुलिस फोर्स ने बूथों का जायजा लिया, वहीं क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
आगरा कमिश्नरेट में निकाय चुनाव 4 मई को प्रस्तावित है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया गया है। आमजन को बिना किसी डर भय के निष्पक्ष होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया जा रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर विकास कुमार के निर्देशन में फोर्स को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा।
ड्रोन कैमरे से इलाकों पर नजर
शांतिपूर्ण निकाय चुनाव कराने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। पिछले चुनाव में देखा गया था कि कुछ लोगों ने सघन इलाकों में घरों की छतों पर पत्थर जमा किए थे। इसको बाद में हटाया गया था। इस बार भी सुरक्षा के लिहाज से संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में बूथों का जायजा लिया गया है, इससे पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को निरीक्षण करने पर सब कुछ दुरुस्त मिल सके। इसके साथ ही आमजन से बात की जा रही है कि अगर, चुनाव में वोट के लिए उनपर कोई दबाव बनाता है तो वे इसकी कंप्लेन कर सकते हैं।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने बताया कि शहर में अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। इन बूथों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा अलग से भी सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्णढंग से चुनाव कराने के लिए जिले से बाहर का फोर्स, पीएसी के जवानों को लगाया जाएगा। इस संबंध में बूथों की स्थिति देख कर पुलिस फोर्स को सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आठ मिनट में पहुंचेगा फोर्स
अतिसंवेदशील और संवेदनशील बूथों पर अगर, कोई अव्यवस्था चुनाव के दौरान सामने आती है, तो आठ मिनट के भीतर आसपास का फोर्स उस पाइंट पर पहुंचकर रिपोर्ट करेगा। इसके साथ ही अलाधिकारियों के निर्देश पर अव्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य करेगा। इस दौरान असमाजिकतत्वों पर भी पुलिस की नजर रहेगी, जो बूथ पर एक से अधिक वोट डालने की कोशिश करते हैं।
निकाय चुनाव से पहले पुलिस कार्रवाई
-शहर में प्रस्तावित पुलिस फोर्स
4 हजार
-आगरा में पाबंद किए लोगों की संख्या
17422
-जिला बदर किए गए लोगों की संख्या
25
-गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
29
-शहर में अतिसंवेदनशील बूथ
38
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस