एक दिसंबर यानि साल के लास्ट मंथ का पहला दिन आने वाला है. ऐसे में आपके पॉकेट के बजट से संबंधित कई बदलाव होने वाले हैैं. कुछ ऐसे फैसले भी हुए हैैं जो आपके पॉकेट पर सीधा असर डालेंगे. लोन से लेकर पेंशन तक कई ऐसे बदलाव हो रहे हैैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. अन्यथा आपका नुकसान भी हो सकता है. अर्बन-अर्बेन लोगों को यह बदलाव सीधे तौर पर इफेक्ट करेंगे.


आगरा(ब्यूरो)। हर माह की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव होता है। बीते कुछ महीनों से घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव लगातार देखने को मिलता है। नवंबर के महीने में तो ये बदलाव दो बार देखने को मिला है। पहली तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था। इस बार घरेलू और कमर्शियल गैस सिलिंडर दोनों के दाम में कोई बदलाव देखने को मिल सकता है।

आज ही जमा करा दें जीवन प्रमाण पत्र
जो लोग राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी रह चुके हैैं और पेंशन ले रहे हैैं तो आज जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की लास्ट डेट है। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है और आज भी वंचित रह गए तो एक तारीख को पेंशन नहीं आएगी। सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को ये सुविधा एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक और सीनियर सिटीजन (60 साल से ज्यादा) और 80 साल से कम के लोगों को एक नवंबर से 30 नवंबर तक का समय दिया जाता है।

अब केवाईसी के बाद ही मिलेगी सिम
एक दिसंबर से टेलीकॉम सेक्टर में नया नियम लागू होने जा रहा है। सरकार ने मोबाइल सिम खरीदने के रूल्स में सख्ती कर दी है। इसका मतलब है कि कोई भी दुकानदार बिना केवाईसी को पूरा किए सिम नहीं बेच सकेगा। वहीं अब बल्क में कोई भी सिमकार्ड नहीं खरीद पाएगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने रूल्स में चेंज करते हुए एक आईडी पर लिमिटेड सिमकार्ड जारी करने का प्रावधान किया है। डिपार्टमेंट की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि फर्जी सिमकार्ड से होने वाले फ्र ॉड को रोका जा सके। अगर कोई इस नियम को नहीं मानता है तो 10 लाख रुपए का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड यूजर हैैं तो ध्यान से पढ़ें
एचडीएफसी बैंक ने अपने रिगलिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाउंज एक्सिस प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव एक दिसंबर से लागू हो जाएगा। अब रिगलिया क्रेडिट कार्ड होल्डर को फ्र एयरपोर्ट लाउंज एक्सिस सुविधा के लिए हर तीन महीने में एक लाख रुपए का क्रेडिट यूज करना अनिवार्य होगा। इस खर्च मापदंड की पूर्ति पर ही कार्ड होल्डर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

लोन चुकाने के बाद डॉक्यूमेंट लेट मिले तो बैैंक देगा जुर्माना
रिजर्व बैैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक दिसंबर से बैंक से संबंधित बदलाव किया जा रहा है। आरबीआई ने पूरा लोन चुकाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्यूमेंट्स को समय पर वापस न करने पर बैैंक पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है। ये जुर्माना पांच हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से देय होगा। अगर डॉक्यूमेंट्स गुम जाते हैं तो उस स्थिति में एक्स्ट्रा तीस दिनों का समय मिल सकेगा।

आधार अपडेशन की लास्ट डेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट के अनुसार यदि आपने पिछले 10 सालों में अपनी आधार डिटेल अपडेट नहीं की है तो आप इसे 14 दिसंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं। यूआईडीएआई आधार संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए 10 साल पुराने आधार धारकों से डिटेल को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का आग्रह किया है।

डीमेट नॉमिनेशन के लिए लास्ट डेट
सेबी ने मौजूदा डीमेट अकाउंट होल्डर, म्यूचुअल फंड यूनिट होल्डर के लिए नॉमिनेशन का ऑप्शन प्रदान करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया है। फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए सेबी ने पहले कहा था कि यदि होल्डर द्वारा 30 सितंबर 2023 तक पैन, नॉमिनेशन, कांटैक्ट डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल और स्पेसिमेन सिग्नेचर जमा नहीं किए हैं तो उनके फोलियो को फ्र ज कर दिया जाएगा। पैन, नॉमिनेशन, कांटैक्ट डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल आदि सबमिट करने की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए दिसंबर में ही यह काम निपटा लें।

नहीं यूज करते तो बंद हो जाएगा यूपीआई
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट एप्स और बैंकों से उन यूपीआई आईडी और नंबरों को इनेक्टिव करने के लिए कहा है जो एक साल से अधिक समय से एक्टिव नहीं है। 31 दिसंबर तक इनेक्टिव यूपीआई आईडी बंद हो जाएंगी। यदि आपको अपनी यूपीआई आईडी यूज करनी हैैं तो इसे एक्टिव कर लें।


लोन चुकाने पर डॉक्यूमेंट वापसी से लेकर यूपीआई आईडी समेत विभिन्न फाइनेंसियल यूजर्स के लिए एक दिसंबर से बदलाव हो रहे हैैं। कुछ की लास्ट डेट 31 दिसंबर है इन कामों को दिसंबर में ही निपटा लें।
- शाकिर अली, फाइनेंस एक्सपर्ट


50 हजार से ज्यादा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैैं आगरा में
40 लाख से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड हैैं आगरा में
10 हजार से ज्यादा बैैंक लॉकर्स हैैं आगरा सिटी में

हर महीने कुछ न कुछ बदलाव होते हैैं। इस बार भी काफी कुछ बदलाव हो रहे हैैं। अपने सीए से पूछकर डिसीजन लूंगा।
- भुवनेश, पब्लिक

मेरा आधार काफी पुराना है। इसमें जानकारी अपडेट करानी है। लास्ट डेट से पहले ही इसे अपडेट करा लूंगा। ताकि कोई परेशानी न हो।
- गौरव, पब्लिक

लोन पूरा होने पर डॉक्यूमेंट समय से वापस करने का फैसला काफी अच्छा है। इससे ग्राहक को फायदा होगा। कई बार बैैंक डॉक्यूमेंट समय से नहीं लौटाती हैैं।
- शशांक, पब्लिक

Posted By: Inextlive