ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी लाइन डैमेज होने के चलते शाहगंज क्षेत्र के कई घरों में सोमवार को भी सप्लाई बाधित रही. हालांकि अलबतिया समेत कुछ एरियाज में सप्लाई सुचारू हो गई. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

आगरा(ब्यूरो)। रविवार सुबह जब महिलाएं रसोई में पहुंची तो गैस नहीं आ रही थी। मुख्य लाइन डैमेज होने के चलते तीन से चार दिन में सप्लाई सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन सोमवार दोपहर को बालाजीपुरम, अलबतिया के कुछ क्षेत्रों में सप्लाई शुरू कर दी गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, जिन क्षेत्रों में गैस सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी, वहां लोगों ने बाहर से खाना मंगाया तो कुछ ने कुछ लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था की। इंडक्शन पर नाश्ता, खाना बनाया।


शाहगंज क्षेत्र में लाइन डैमेज हुई है। इसके चलते गैस की सप्लाई बाधित है। कुछ एरियाज में सप्लाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
विनय भारद्वाज, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, ग्रीन गैस लिमिटेड


ये कालोनियां है प्रभावित
जवाहरपुरम, दौरेठा, विनय नगर, जोरावर नगर, शिव विहार कॉलोनी, विजय विहार, नीलगिरि, अवधपुरी, सुभाष नगर।

रविवार सुबह से गैस सप्लाई ठप थी। सोमवार दोपहर में सप्लाई शुरू हो सकी। गैस सप्लाई ठप होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
संजीव कुमार

कंपनी ग्रीन गैस को वैकल्पिक इंतजाम करने चाहिए। इस तरह सप्लाई बंद करने से लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है।
डॉ। चकित माहेश्वरी


दयालबाग में भी सप्लाई रही बाधित
दयालबाग स्थित कल्याणी हाईट्स के पास ग्रीन गैस कंपनी की 63 एमएम की लाइन टेलीकॉम कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई। इसके चलते बड़े हिस्से में सप्लाई बाधित हो गई। कंपनी कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे रहे। देरशाम तक लाइन को ठीक कर सप्लाई सुचारू कर दी गई।

Posted By: Inextlive