पीएम स्वनिधि महोत्सव: छोटे व्यवसाय कर रहे रेहड़ी-पटरी मजदूरों को किया सम्मानित
आगरा(ब्यूरो)। इनके द्वारा 44 लाख डिजिटल तरीके से ट्रांजेक्शन किए गए हैं। गुरुवार को सूरसदन में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
सरकारी योजनाओं का लाभ लें लोग
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया ने कहा कि लाभार्थी अपने आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। डूडा के परियोजना अधिकारी मुनीश राज ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) से 41,348 को लोन बांटने का लक्ष्य मिला था। अभी तक पहला लोन के तहत 40,453 लोगों को दिया जा चुका है, दूसरा लोन 11,975 और तृतीय लोन 367 तृतीय वेंडरों को दिया गया है। 18,148 पथ विक्रेता डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। इनके द्वारा 44,49,537 ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं। ये अन्य योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं। ऐसे पथ विक्रेता जिनको 24 मार्च 2020 से पहले नगर निकाय से विक्रय प्रमाण जारी हुआ है, वे लोन ले सकते हैं। बिना बंधक गारंटी के पहला लोन 10 हजार रुपये, दूसरा लोन 20 हजार रुपए और तृतीय लोन 50 हजार रुपए का दिया जा रहा है। महोत्सव में स्टॉल लगाई गई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे आदि मौजूद रहे।