उमड़ रहा आस्था का सैलाब
VRINDAVAN (30 Dec.): आस्था का रेला वृंदावन में है। गुजरते साल को अलविदा और नए साल का इस्तकबाल करने को दुनियाभर से ठा। बांकेबिहारी के भक्त वृंदावन पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ का आगमन शहर में बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। उधर भव्य रूप से सजाए गए बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बड़े पैमाने पर शहर में आयी। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की कतारें लगती रही। हालांकि पुलिस ने सभी वाहनों को शहर के बाहर बनीं पार्किंग पर खड़ा कराने की व्यवस्था की है। लेकिन इसके बावजूद अनेक वाहन शहर में प्रवेश करते रहे। पुलिस प्रशासन ने विद्यापीठ चौराहा, वीआईपी मार्ग, दुसायत, अठखंभा आदि क्षेत्रों में भीड़़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर मंदिर के चारों ओर बैरीके¨डग की व्यवस्था कराई है। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को कुछ दिक्कतें उठानी पड़ीं, लेकिन कुंजगलियों में आपाधापी का माहौल नहीं बनने पाया। सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से ठा। बांके बिहारी मंदिर के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर प्रबंधन की ओर से निजी सुरक्षा गार्डों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मंदिर के बाहर गली में लाइन लगाकर बैठने वाले फूल विक्रेताओं को पुलिस ने हटाने के साथ मंदिर के आसपास किसी भिक्षुक को नहीं भटकने दिया गया। मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार के अनुसार भीड़ के कारण लोगों को असुविधा न हो इसके लिए वीआईपी मार्ग, विद्यापीठ, बिहारीजी पुलिस चौकी और सनेह बिहारी के पास नि:शुल्क जूताघर बनाए गए हैं। श्रद्धालु जूताघरों में जूते-चप्पल उतारकर मंदिर आएं। पर्यटक और श्रद्धालुओं द्वारा पूर्व में होटल-गेस्टहाउस और आश्रमों में बु¨कग कराने के कारण लोगों को ठहरने के लिए स्थान नहीं मिल रहा। बुधवार को अनेक श्रद्धालु होटल-गेस्टहाउस में कमरे की तलाश में भटकते रहे। शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ ने पोशाक, विग्रह, श्रृंगार और पूजन सामग्री की जमकर खरीद की। सुबह से शाम तक दुकानों पर श्रद्धालु भीड़ लगी रही। बिहारी बाजार, अठखंभा, बनखंडी और लोई बाजार में पूरे दिन रौनक रही। लोई बाजार के वस्त्र व्यापारी राकेश अग्रवाल ने कहा कि पांच दिनों में लाखों का व्यापार होने की संभावना है। राष्ट्रपति के आगमन पर शहर में जो अतिक्रमण हटा दिया गया था, उसने फिर से पैर जमा लिए हैं। पुलिस की अपील के बावजूद बांकेबिहारी मंदिर के आसपास दुकानदारों ने अतिक्रमण बुधवार को भी नहीं हटाए। जिससे पूरे दिन श्रद्धालुओं को दिक्कत होती रही। चाट-भल्ले की दुकानों पर तेल की कड़ाई और रसोई गैस सिलेंडर हादसे को न्यौता देते रहे हैं। पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। मंदिर कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर उपमन्यु ने श्रद्धालुओं से मंदिर में बैग, पर्स, मोबाइल समेत कीमती सामान न लेकर आने की अपील की है। उच्न्होंने कहा कि बच्चों की जेब में परिजनों के मोबाइल नंबर भी रखे जाएं, ताकि भटकने पर उन्हें मिलाया जा सके।