पीक को हराने के लिए पीकू वार्ड तैयार
आगरा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में महीनों से बंद पड़ा कोविड अस्पताल फिर खुल गया है। संक्रमण को बढ़ता देखकर इसे दोबारा साफ किया गया है। चार दिन से यहां सेनेटाइजेशन चल रहा है। यहां पर बेड और मशीनों को व्यवस्थित किया जा रहा है।
मशीनों को जांचा गया
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए हमने कोविड वार्ड को फिर से तैयार कर दिया है। यहां पर किसी मरीज को एडमिट करने की जरूरत पड़ती है तो उसे एडमिट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमने यहां पर ग्राउंड फ्लोर पर 65 और फस्र्ट फ्लोर पर 85 बेड तैयार किए हैैं। यह सभी आईसीयू बेड हैैं। यहां पर क्रिटिकल मरीज का भी उपचार हो सकता है। एसएन में एमसीएच बिल्डिंग के बगल में बाल रोग विभाग में 100 बेड का पीकू वार्ड भी है। यहां संक्रमित बच्चों को भर्ती किया जा सकता है। फिलहाल यहां बाल रोग विभाग में आए बच्चे भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने दोनों स्थानों पर वेंटीलेटर, वाईपैप मशीन और हाई फ्लो नेजल केनेला मशीनों को चलाकर देखा। सब-कुछ ठीक पाया गया है। हर बेड पर ऑक्सीजन का फ्लो भी चेक किया गया है।
एसएन में तैयार 150 बेड
एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिले में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में कोविड वार्ड बनाए गए हैं। सीएचसी पर भी कोविड वार्ड तैयार चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी पर बने कोविड वार्ड तैयार हैं। हर अस्पताल में 30 बेड हैं। 20 बेड कोविड के मरीजों के लिए हैं। 10 बेड पीडियाट्रिक वार्ड (पीकू) में लगाए गए हैं। सैंया, बरौली अहीर, खंदौली, बाह और जगनेर में ये वार्ड बने हुए हैैं। अधिक जरूरत पर सभी सीएचसी में भर्ती किया जा सकता है।
सीएमओ ने बताया कि सीएचसी पर बने सभी कोविड वार्डों में पहले से ही तैयारी की जा चुकी है। यहां पर बीते महीने की 28 तारीख को फुल रिहर्सल हुई थी। इससे पहले मॉक ड्रिल हो चुकी हैैं। इसमें कोविड मरीज को निश्चित समय में वार्ड के भीतर एडमिट करने से लेकर उसे उपचार देने तक की प्रक्रिया और उपकरणों की जांच की जा चुकी है। फुल रिहर्सल में एंबुलेंस से लेकर मरीजों को लाने और अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज तक का पूर्वाभ्यास किया गया था।
कोविड संक्रमण के बढऩे की आशंका को देखते हुए कोविड वार्ड को तैयार करा दिया गया है। यहां पर 65 वार्ड ग्राउंड फ्लोर पर और 85 बेड फस्र्ट फ्लोर पर पूरी तरह से तैयार है। यह सभी आईसीयू बेड हैैं।
-डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
------------------
150 आईसीयू बेड एमसीएच विंग में तैयार
05 सीएचसी पर 150 बेड तैयार
ये मशीनें दुरुस्त
-वेंटीलेटर, वाईपैप मशीन और हाई फ्लो नेजल केनेला मशीन