आगरा: मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से वायरल संक्रमण के साथ ही डेंगू के मरीज भी बढऩे लगे हैं. वायरल संक्रमण में तेज बुखार के साथ दर्द से मरीज कराह रहे हैं. बच्चों के साथ ही युवाओं में भी वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को डेंगू का एक और मरीज मिला है.


एक महीने से फैल रहा वायरल संक्रमण
एक महीने से वायरल संक्रमण फैल रहा है। लक्षण भी लगातार बदल रहे हैं। एसएन मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ। अंकुर गोयल ने बताया कि वायरस के स्ट्रेन में लगातार बदलाव होता है। इससे लक्षण भी बदलते हैं। इस बार वायरल संक्रमण का फैलाव अधिक हो रहा है। बुखार की तीव्रता भी बढ़ गई है। एसएन के मेडिसिन विभाग के फिजीशियन डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि वायरल संक्रमण में तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। अपनी तरफ से पैरासीटामोल टैबलेट ही लें, कोई अन्य दवा न खाएं। एसएन की ओपीडी में 1,684 मरीज परामर्श लेने पहुंचे। मेडिसिन की ओपीडी में 497 मरीजों को परामर्श दिया गया, इसमें से 80 प्रतिशत मरीज वायरल संक्रमण से पीडि़त थे। उधर, वायरल संक्रमण के साथ ही डेंगू के मरीज भी बढऩे लगे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले 28 वर्ष के प्रशिक्षु नर्स को कई दिन से बुखार आ रहा था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।------------ये हैं लक्षण


स्वाइन फ्लू के लक्षण: तेज बुखार, सर्दी जुकाम और बुखार, सांस लेने में परेशानी वायरल संक्रमण: गले में खराश, सर्दी-जुकाम और बुखार मलेरिया: एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, हीमोग्लोबिन कम होना डेंगू: तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पडऩा, आंखों के आसपास दर्द होना टाइफाइड: पहले हल्का बुखार, चार से पांच दिन बात तेज बुखार, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द -----------------ये करें -तेज बुखार आने पर पूरे शरीर पर सादा पानी की पट्टी रखें, पानी की पट्टी से शरीर को पौंछे -पैरासीटामोल देने के बाद भी बुखार के न उतरने पर डाक्टर को दिखाएं -एंटीबायोटिक, दर्द निवारण सहित अन्य दवाएं न लें-बेहोशी छाने, सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर को दिखाएं

Posted By: Inextlive