पापा-मम्मी मैं जिंदगी से परेशान हो चुका हूंं जीना नहीं चाहता... इतना सुसाइड नोट में लिखकर एक युवक फंदे पर लटक गया. मामला थाना सिंकदरा क्षेत्र का है. युवक के फ्लैट से पुलिस को बीयर की बोतल और सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह अपनी नौकरी से सेटिसफाइड नहीं था.


आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के नीरव निकुंज फेस-2 में शशांक वर्मा पुत्र अजय वर्मा ने रहता था। वह शास्त्रीपुरम स्थित किसी फैक्ट्री मेें जॉब करता था। युवक ने बुधवार रात को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी लिखा था। युवक का शव खिड़की से लटका था। सुसाइड का कारण स्पष्ट किया गया था।

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
बेटे की मौत की खबर जब लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले उसके परिजनों को हुई तो पहले उनको यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन बेटे शव देखते चित्कार मच गया। माता-पिता को रो-रोकर बुराहाल है। परिवार के सभी सदस्य शशांक के इस निर्णय से दुखी हुए, आसपास के लोगों ने बताया कि शशांक कुछ दिनों से घर में ही बंद था, बाहर बहुत कम निकलता था।

पुलिस ने शुरू की जांच
युवक ने सुसाइड किया है। कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शशांक के दोस्तों से बात की जा रही है कि आखिर शशांक ने सुसाइड करने का निर्णय क्यों किया।
आनंद कु मार शाही, प्रभारी,थाना सिकंदरा

.सुसाइड नोट
मैंं अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका हूं, मैं कुछ बन नहीं पाया और न घर वालों के लिए कुछ कर सका। इसलिए हार कर सुसाइड कर रहा हूंं,

Posted By: Inextlive