ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें 12वीं की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथी सगे भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

आगरा(ब्यूरो)। दुर्घटना दोपहर 1:40 बजे गांव बाद की हैं। सदर बाजार के सेवला सराय के सरस्वती विहार निवासी अनुपम, 17 पुत्री गंगाप्रसाद 12 वीं की छात्रा थी। वह अपने चचेरे भाई सोनू के साथ बाइक से गांव कराई कुर्राचित्तरपुर में माता वैष्णो देवी इंटर कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। उसके साथ अलग बाइक से पड़ोसी ध्रुव और उसकी बहन काजल पुत्री मुकेश भी परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज गति में आए एक ट्रक ने पहले अनुपम की बाइक में टक्कर मार दी। इससे अनुपम सड़क पर जा गिरी। ट्रक चालक ने उसको रौंद दिया। चपेट में आने से उसके भाई, बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अनुपम की मौत हो गई।

घटना के बाद एक घंटे लगा जाम
इस दर्दनाक हादसे में अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दोनों घायलों को पास ही अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद पुलिस ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद यातायात को फिर से सुचारू कराया। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।


बाइक तोडऩे का पुलिस पर आरोप
आगरा। ब्लॉक पिनाहट के गांव उदयपुर खालसा स्थित एसकेआर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की बाइक थी। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर छात्रों ने अपनी बाइक खेतों में खड़ी कर दी। उनका आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने डंडे से बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आए छात्रों ने अपनी बाइकों को टूटा हुआ देखा तो वह आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा किया। छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर अपनी बाइक तोडऩे का आरोप लगाया है। क्षतिग्रस्त बाइक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं।

Posted By: Inextlive