आगरा में थाना छत्ता क्षेत्र में स्थित यमुना के पुल पर एक एक्टिवा पर सवार युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवक-युवती भगवान टॉकीज की तरफ जा रहे थे. उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिय. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

आगरा(ब्यूरो) । भगवान टॉकीज की तरफ से एक एक्टिवा पर सवार युवक-युवती जा रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों की उम्र करीब 30 से 33 वर्ष के बीच है। शाम करीब 7.30 बजे जैसे ही यमुना का पुल पार करके भगवान टॉकीज को तरफ जाने के लिए बीच वाले पुल पर चढ़े उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद एक्टिवा अनियंत्रित हो गई और गिर पड़ी। इसके बाद वाहन के नीचे एक्टिवा आ गई और उस पर बैठे युवक व युवती दोनों गिर गए और वाहन के नीचे आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अभी युवक और युवती की शिनाख्त के प्रयास कर रही है, जिसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।


हादसे के बाद लगा लंबा जाम
यमुना पुल पार करते ही छत्ता क्षेत्र में एक्टिवा पर सवार युवक युवती को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया था। इसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ के बाद करीब बाद मार्ग को बंद कर दिया गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव हटवाने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। इसी बीच करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।


एक्टिवा पर नहीं मिले नंबर
घटना के बाद मौके मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों सवारों के पास हेलमेट नहीं था, वहीं एक्टिवा के नंबर भी स्पष्ट नहीं था, इससे शिनाख्त करने में समस्या आ रही है। थाना छत्ता पुलिस की ओर से आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुल पर नहीं थी लाइट
रामबाग से वाटर वाक्र्स के लिए आने वाले रोड पर जवाहरपुल पर लाइट नहीं थी, इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि लाइट के अभाव में एक्टिवा सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

#Agra जवाहर पुल पर अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार महिला व एक पुरुष को मारी टक्कर दोनों की मौके पर मौत की सूचना। कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर#AgraNews pic.twitter.com/ZiPvdruTqW

— inextlive (@inextlive) November 19, 2022


एक्टिवा सवार युवक, युुवती की शिनाख्त दीपक और पूजा के नाम से की गई है। दोनों बल्केश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं, उनके परिजनों से भी बात की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मानवेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी छत्ता

पुलिस की जांच में पुष्टी
-एक्टिवा के नंबर नहीं थे स्पष्ट
-एक्टिवा सवारों पर नहीं मिले हेलमेट
-जवाहर पुल पर नहीं थी लाइट
-घटना के बाद लगा लंबा जाम
-घटनास्थल पर जमा हुई भीड़
-मृतकों की तीन घंटे बाद की शिनाख्त
-परिजनों से की जा रही पूछताछ
-पुलिस ने दोनों को बताया दोस्त

Posted By: Inextlive