शहर में अभी भी 367 अनफिट स्कूली बसें रोड पर दौड़ रही हैं. मासूम नौनिहालों की जान से खिलवाड़ कर स्कूल बसें बेखौफ रोड पर फर्राटे भर रही हैं. कुल 384 स्कूली बसों में से मात्र 17 ने ही फिटनेस कराई है. बता दें कि 28 अप्रैल को शासन को रिपोर्ट भेजनी थी.

आगरा। शहर में स्कूली बसों की खस्ता हालत है। इस बारे में एआरटीओ प्रवर्तन वंदना ने बताया कि जो स्कूली बसें हैं, उनमें से किसी के पास परमिट नहीं है। किसी की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। तो किसी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी वे दौड़ रहीं थी। इस सभी बसों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस का जवाब न देने पर उन पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

वाहन में इन चीजों की फिटनेस जरूरी
वाहन की फिटनेस के दौरान कई बिन्दुओं पर जांच की जाती है। इसमें वाहन की कंडीशन, टायर, इंजन की स्थिति, फस्र्ट एड बॉक्स और फायर एक्सटिंग्यूशर की व्यवस्था, स्पीड गवर्नर, स्पीड मीटर, बस की बॉडी, वाहन की वायरिंग, बस की सीट, स्टेरिंग क्लिच ब्रेक, इमरजेंसी नंबर, परमिट, ड्राइवर की ड्रेस आदि को चेक किया जाता है।

अभी तक 151 के किए गए चालान
इस बारे में आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने बताया कि अभी तक अभियान के तहत 151 वाहनों का चालान किया गया है। इसके अलावा 45 बसों को सीज किया गया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिन बसों की फिटनेस नहीं होगी। वे रोड पर चलेंगी, तो सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

- 613 कुल जारी परमिट आगरा संभाग में
- 323 आगरा में विभिन्न रुटों के लिए जारी किए परमिट
- 2882 स्कूल की बसों के लिए कुल परमिट
- 64 कॉट्रेक्ट कैरेज के लिए जारी परमिट

Posted By: Inextlive