आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया एएसआई पर्यटकों को खूबसूरत तोहफा दिया है. पांच से 15 अगस्त तक ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए फ्री रहेंगे. स्मारकों पर टिकट ङ्क्षवडो बंद रहेंगी. स्मारकों पर टिकट लागू होने के बाद यह पहला अवसर है जबकि स्मारक इतने दिनों के लिए फ्री किए गए हैं.


आगरा। 15 अगस्त को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। लगभग एक वर्ष से देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। एएसआई के निदेशक स्मारक-द्वितीय डॉ। एनके पाठक ने बुधवार को एएसआई द्वारा देशभर में संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों को 11 दिन तक पर्यटकों के लिए फ्री किए जाने का आदेश जारी किया है। देश में एएसआई द्वारा संरक्षित लगभग 3700 स्मारक हैं। ताजमहल में वर्ष 1966 में सबसे पहले 20 पैसे का टिकट लागू हुआ था। उसके बाद से यह पहला अवसर है, जबकि एक साथ 11 दिनों के लिए ताजमहल व अन्य स्मारक फ्री रहेंगे। अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ। राजकुमार पटेल ने बताया कि पांच से 15 अगस्त तक स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों पर प्रवेश शुल्क लागू नहीं होगा।

इन अवसरों पर भी फ्री रहते हैं स्मारक
ताजमहल वर्ष में शाहजहां के उर्स, विश्व धरोहर दिवस, विश्व पर्यटन दिवस और विश्व महिला दिवस पर भी फ्री रहता है। अन्य स्मारक विश्व धरोहर दिवस व विश्व महिला दिवस पर फ्री रहते हैं। अकबर का मकबरा सावन के तीसरे व चौथे सोमवार को भी फ्री रहता है।

Posted By: Inextlive