खेलकूद को लेकर स्टूडेंट्स का जोश देखते ही बन रहा था. हर किसी में एक-दूसरे से आगे निकलने की चाह थी. मौका था शमसाबाद रोड स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस का. शुभारंभ मां शारदे के चित्र के समक्ष निदेशक त्रिलोक सिंह राना प्रिंसिपल योगेश उपाध्याय मुख्य अतिथि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे आगरा के खेल सचिव धीरज शर्मा उपप्रधानाचार्य आनंद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया गया. विद्यालय की ज्योति स्वरूप खेल मशाल को प्रज्ज्वलित कर स्थापित किया गया.

आगरा(ब्यूरो) । उद्घाटन समारोह के बाद सबसे पहले रैली निकाली गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्गों में 16 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वार्षिक खेल दिवस पर विद्यालय के चारों हाउस को अलग-अलग गल्र्स और ब्वॉयज वर्गों में बांटा गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कहा कि विद्यालय स्तर पर ऐसा आयोजन देखकर एवं खेलों के प्रति विद्यालय का समर्पण देखकर वे अभिभूत हैं। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया इसके कारण निर्णय करना अत्यंत मुश्किल हो रहा था। विद्यार्थियों में खेलों के प्रति उत्साह देखकर वे अचंभित हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों में अपार संभावनाएं हैं। आप किसी भी खेल को अपना कॅरियर भी बना सकते हैं। प्रधानाचार्य योगेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों को वार्षिक खेल दिवस के विषय मे बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का।

कोई स्पोट्र्स जरूर ज्वॉइन करें
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हम सभी को अपनी पसंद का कोई न कोई खेल अवश्य ही खेलना चाहिए। स्कूल डायरेक्टर त्रिलोक सिंह राना ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से कहा कि खेल हमारे तन-मन को स्वस्थ रखता है, यह तनाव मुक्त रहने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। आज के समय में जहां प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी तनाव में है, वहां खेल तनाव को दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रिंसिपल आनंद सिंह ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का वार्षिक खेल दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया एवं छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया।

इस तरह हुईं प्रतियोगिताएं
कक्षा 1 एवं 2: बिस्कुट, रेडी टू स्कूल, बलून रेस
कक्षा 3 से 5: झोला रेस, नींबू रेस, मेंढक रेस
कक्षा 6 से 8: 50 मी, 100 मी, 50 मी ट्रिपल रेस, 50मी रिले रेस
कक्षा 9 एवं 11: 100 मी, 200 मी, 100मी रिले रेस

Posted By: Inextlive