ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14 सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल को अब केवल दो दिन शेष रह गए हैैं. 11 सितंबर को एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले इवेंट में शामिल होने के लिए अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द कर लें. शहर में स्थित ऑफलाइन काउंटर या दैनिक जागरण के ऑफिस से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा अवेलेबल है.

आगरा। यदि आप किसी कारणवश अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैैं तो 11 सितंबर को सुबह छह बजे जब वेन्यू पर पहुंचें। तो वहां पर भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। यहां पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचें और 200 रुपए का शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन के बाद मिली बाइकथॉन की किट को लेना न भूले। किट में मिली टी-शर्ट और कैप को पहनकर आएं। यदि आपके पास हेलमेट हैै तो उसे पहनकर आएं। अपना लकी ड्रॉ और रिफ्रेशमेंट का कूपन साथ लेकर आएं। जिससे कि आसानी से रिफ्रेशमेंट मिल सके। लकी ड्रॉ कूपन को लकी ड्रॉ बॉक्स में डालना न भूलें। लकी ड्रॉ में जीतने पर आपको आकर्षक गिफ्ट मिलेंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14, सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल में पार्टिसिपेट करने के लिए आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैैं। इसके लिए द्बठ्ठद्ग3ह्लड्ढद्बद्मद्गड्डह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्व पर जाकर रजिस्टर नाउपर क्लिक करें। यहां पर अपनी सिटी आगरा पर क्लिक करेंं.यहां पर अपने नाम सहित अन्य जरूरी डिटेल्स को सही क्रम में भरें। इसमें कोई गलती न करें। सही मोबाइल नंबर ही फॉर्म भरते समय डालें। ऑनलाइन पेमेंट करें और रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्लिप डाउनलोड कर लें।


सुबह सात बजे निकलेगी रैली
रैली को सुबह सात बजे एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रैली प्रतापपुरा चौराहा होते हुए साईं का तकिया चौराहे, कलक्ट्रेट होते हुए सुभाष पार्क चौराहा पार करेगी और राजामंडी चौराहा होते हुए हरीपर्वत चौराहे पर पहुंचेगी। इसके बाद हरीपर्वत चौराहे से वापस सेम रूट से वापस एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पर आकर खत्म होगी।

लकी ड्रॉ में मिलेंगे उपहार
ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट बाइकथॉन- सीजन 14, सपोर्टिंग पार्टनर एवन साइकिल में युवाओं का कारवां शहïरवासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हïुए शहïर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में हïी रंगारंग समापन समारोहï का आयोजन हïोगा। इसमें विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां हïोंगी। इसके साथ हïी लकी ड्रॉ हïोगा।

Posted By: Inextlive