आगरा. मेयर 100 पार्षद सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष पांच नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन और 210 सदस्य पदों की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. नगर निगम में मेयर और पार्षदों जबकि तहसील सदर किरावली खेरागढ़ बाह फतेहाबाद एत्मादपुर में अध्यक्ष चेयरमैन व सदस्यों के नामांकन होंगे. नामांकन स्थल में प्रत्याशी एक प्रस्तावक सहित चार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. नामांकन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होंगे.

बनाए जाएंगे अलग केबिन
स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सीडीओ ए। मनिकंडन ने नगर निगम और अन्य अधिकारियों ने तहसीलों का निरीक्षण किया। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ बैठक की। नगरायुक्त ने बताया कि मेयर का नामांकन अलग कमरे में होगा, जबकि पार्षदों के नामांकन के लिए 20 केबिन बनाए गए हैं। प्रत्येक केबिन में पांच-पांच वार्ड के नामांकन होंगे। स्मार्ट हेल्थ सेंटर के बगल के गेट से पार्षद प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जाएगा। मेयर पद के प्रत्याशी मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। नामांकन पत्र निशुल्क होगा। इसी तरह से तहसील सदर में दयालबाग और स्वामीबाग नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन होंगे। एसडीएम सदर परीक्षित खटाना ने बताया कि एक ही कमरे में अध्यक्ष और सदस्य के नामांकन की व्यवस्था की गई है। डीएम नवनीत ङ्क्षसह ने बताया कि पांच तहसीलों में दो से तीन कमरों में नामांकन होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट से निर्धारित प्रत्याशी, प्रस्तावक सहित चार लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है।
---
प्रत्याशी जरा ध्यान दें
- नामांकन पत्र पर एक ही प्रस्तावक के हस्ताक्षर होंगे। अगर पार्षद या फिर सदस्य पद का नामांकन पत्र है तो प्रस्तावक उसी वार्ड का निवासी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
- प्रत्याशी और प्रस्तावक का फोटो नामांकन पत्र पर अनिवार्य रूप से चस्पा करना होगा।
- मेयर, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किसी भी वार्ड का हो सकता है।
- नामांकन पत्र के साथ जमानत धनराशि जमा करने की रसीद लगानी होगी।
- अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा। साथ ही शपथ पत्र भी देना होगा। शपथ पत्र तहसीलदार या फिर नायब तहसीलदार में से किसी एक द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
- नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निश्शुल्क में उपलब्ध कराया जाएगा।
- संपत्तियों का विवरण अनिवार्य रूप से देना होगा।
---
बॉक्स में
बहुत जरूरी हो तभी आएं निगम
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर बहुत जरूरी है तो निगम आएं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने या फिर गृह कर जमा करने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी। मुख्य दरवाजा के पास साइनेज लगा दिए गए हैं। निगम स्थित बैंक में अगर कोई भी कार्य है तो इसके लिए अलग से रास्ता दिया गया है।
---
जोन से जारी होंगी एनओसी
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि हरीपर्वत, छत्ता, लोहामंडी और ताजगंज जोन कार्यालय से सभी प्रत्याशियों को अदेयता प्रमाण पत्र जारी होंगे। हरीपर्वत जोन कार्यालय निगम परिसर में है। ऐसे में इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
----
शहर से लेकर देहात तक हटाए होर्डिंग
आदर्श आचार संहिता लागू पर नगर निगम, सभी नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषदों की टीम ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सहित अन्य को उतरवा लिया गया। दिनभर चले अभियान में 600 होर्डिंग सहित अन्य सामग्री उतरवाई गई है जबकि दीवारों पर लिखे स्लोगन को मिटवा दिया गया।
---------


इन पदों के होंगे चुनाव

1 मेयर
100 पार्षद
7 नगर पंचायतों के अध्यक्ष
5 नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन
210 सदस्य

---------------


पांच तहसीलों में दो से तीन कमरों में नामांकन होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट से निर्धारित प्रत्याशी, प्रस्तावक सहित चार लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है।
नवनीत ङ्क्षसह, डीएम

Posted By: Inextlive